कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ””””””””नारी शक्ति”””””””” को नमन किया और उनकी शक्ति और साहस की सराहना की. राजभवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया : राज्यपाल ने अपने साहस, विश्वास और करुणा के माध्यम से मार्गदर्शन करने वाली सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी. बयान में कहा गया भारत वह भूमि है, जो नारी शक्ति को अत्यधिक महत्व देती है और नारी की पूजा करती है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल आठ मार्च को दुनिया भर में महिलाओं के सम्मान और सराहना के लिए मनाया जाता है. राज्यपाल बोस ने ””””””””नारी शक्ति”””””””” को नमन करते हुए उन महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना की, जिन्होंने अपनी शक्ति, साहस और दृढ़ संकल्प के साथ विभिन्न भूमिकाओं को सहजता से निभाया है और ””””””””गृहिणी, रक्षा कर्मी, प्रबंधक, उद्यमी, डॉक्टर, वकील, खिलाड़ी’ आदि के रूप में अनेक उपलब्धियों को हासिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है