12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Girl Names Based on Goddess: अपनी बिटिया रानी को दें ये खूबसूरत, धार्मिक और मीनिंगफुल नाम

Baby Girl Names Based on Goddess: अगर आपके घर में नन्ही परी का जन्म हुआ है तो क्या आप उसके लिए धार्मिक की तलाश कर रहे हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर है. यहां हम आपके लिए बेस्ट धार्मिक नामों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे.

Baby Girl Names Based on Goddess: घर में बच्चे की किलकारी गूंजने पर हर तरफ खुशी का माहौल होता है. इसी माहौल के बीच माता-पिता बच्चे के नाम को लेकर एक्टिव हो जाते हैं और नाम की तलाश शुरू करते हैं. आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपने बच्चे का नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रखना चाहते हैं. मान्यता है कि देवताओं के नाम पर बच्चे का नामकरण करना शुभ होता है. अगर आपके घर में नन्ही परी का जन्म हुआ है और आप भी धार्मिक नाम की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं. यहां आपकी बिटिया के लिए हम बेस्ट मीनिंगफुल और धार्मिक नामों की लिस्ट लेकर आए हैं. ये नाम आपको खूब पसंद आएंगे.

हिंदू देवियों के नाम पर लड़की का नाम

  • सान्वी – देवी लक्ष्मी का नाम
  • तृषिका – लक्ष्मी मां का नाम
  • दित्या – प्रार्थनाओं का जवाब
  • श्रीनिका – भगवान विष्णु के हृदय का कमल
  • दिविशा – मां दुर्गा का नाम
  • आद्या – मां दुर्गा का नाम है
  • प्रांशी – मां लक्ष्मी का नाम  
  • सिया – सीता मां का दूसरा नाम
  • आरना – देवी लक्ष्मी का नाम
  • अरिका – देवी लक्ष्मी का नाम
  • ईशानवी – मां पार्वती का नाम  
  • श्रेयानवी – देवी लक्ष्मी और देवी दुर्गा का नाम

इसे भी पढ़ें: Baby Girl Short Names: अपनी बिटिया रानी के लिए देखिए बेस्ट छोटे नामों की लिस्ट

  • वामिका – मां दुर्गा का एक नाम
  • मिशिता – मां लक्ष्मी का नाम है
  • प्रणवी – देवी पार्वती का नाम
  • वन्या – वन की देवी
  • आदित्री – देवी लक्ष्मी नाम
  • पविका – देवी सरस्वती का नाम
  • अनन्या – देवी पार्वती का नाम
  • तविशी – देवी दुर्गा का नाम
  • दक्षा – देवी पार्वती
  • पर्णिका – मां पार्वती का नाम
  • प्राणिका – देवी पार्वती का नाम

इसे भी पढ़ें: Baby Girl Names: अपनी गुड़िया रानी को दें ये दो अक्षर वाले यूनिक नाम, हर कोई रखेगा याद  

इसे भी पढ़ें: Baby Girl Names: प्यारी बिटिया को दें खूबसूरत नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel