कोलकाता. राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ ही राज्य में इस सप्ताहांत से ठंड से राहत मिलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और सुबह के समय कोहरा भी छाया रह सकता है.आइएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के उप-हिमालयी जिलों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा रह सकता है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना के साथ ही रविवार से ठंड कम होने का पूर्वानुमान है. आइएमडी के अनुसार, बुधवार सुबह दार्जिलिंग के ऊपरी इलाके तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य के सबसे ठंडे स्थान रहे, जबकि शहर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के मैदानी इलाकों में श्रीनिकेतन सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद कूचबिहार और बांकुड़ा का स्थान रहा. इन दोनों स्थानों पर तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

