युवक का जैकेट लेकर हुए फरार, जैकेट में बेशकीमती चीज होने की संभावना बशीरहाट. स्वरूपनगर थाना के दत्तपाड़ा के बड़ापोल इलाके में बुधवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश युवक की जैकेट लेकर फरार हो गये. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. दो बाइकों पर आये थे 5-6 बदमाश : पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान इसारुल गाजी (32) के रूप में हुई है, जो स्वरूपनगर के तराली का निवासी था. घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई, जब इसारुल हाकीमपुर से स्वरूपनगर बाजार की ओर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच से छह बदमाशों ने उसका पीछा किया और रास्ते में उसे रोक लिया. तस्करी से जुड़े विवाद में हत्या की आशंका : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से इसारुल को शाड़ापुल अस्पताल ले गयी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का अनुमान है कि इसारुल की जैकेट में कोई बेशकीमती चीज थी, जिसे लेने के लिए ही बदमाशों ने उसकी हत्या की. प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया गया है कि हत्या सीमावर्ती इलाके में तस्करी से जुड़े किसी विवाद के कारण हुई है. बीच सड़क पर मारी गोली प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने बीच सड़क पर ही इसारुल से गाली-गलौज की और फिर उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद वह अपनी बाइक से गिर पड़ा और घायल अवस्था में सड़क किनारे स्थित एक घर में घुसकर बेहोश हो गया. तभी बदमाश वहां पहुंचे, उसकी जैकेट उतार ली और फरार हो गये. पुलिस ने शुरू की जांच बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहदी रहमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है