सोमवार को सुनवाई होने की संभावना
कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई मारपीट की घटना के विरोध में पिछले दिनों मेदिनीपुर कॉलेज के छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. मौके पर पहुंची पुलिस चार छात्राओं को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. थाने के अंदर छात्राओं के साथ मारपीट करने और जलती मोमबत्ती की मोम से एक छात्रा को जलाने का आरोप है. इस घटना में घायल छात्रा सुश्रिता सोरेन ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस संबंध में गुरुवार को हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी. इस मामले की सुनवाई सोमवार को न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की अदालत में होने की संभावना है. वहीं, इसी जगह पर एसएफआई के एक समर्थक को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर हुई है. इस मामले की भी सुनवाई सोमवार को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है