10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कभी भी फुटबॉल कोच नहीं बनना चाहते Lionel Messi, रिटायरमेंट के बाद के प्लान का किया खुलासा

Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट के बाद वह क्या करना चाहते हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह कभी भी कोच नहीं बनना चाहते हैं. उनका सपना अपना एक फुटबॉल क्लब विकसित करना है, जहां युवा खिलाड़ियों को निखारा जा सके.

Lionel Messi: अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता और इंटर मियामी के स्टार लियोनेल मेस्सी ने अपने संन्यास के बाद की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कोचिंग की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि वे भविष्य में अपना खुद का फुटबॉल क्लब खोलना चाहते हैं, जिससे कि युवा फुटबॉलरों को अपने कौशल को निखारने का मौका मिल सके. मेस्सी अर्जेंटीना के स्ट्रीमिंग चैनल Luzu TV को दिए एक साक्षात्कार में यह बात कह रहे थे. इस पूरे साल मेस्सी पर सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि जून में 38 साल की उम्र में वे संभवतः अपना आखिरी फीफा विश्व कप खेलेंगे, लेकिन इंटर मियामी के साथ हाल ही में हुए अनुबंध के विस्तार के कारण वे 40 वर्ष की उम्र तक फुटबॉल मैदान पर खेलते रह सकते हैं.

फुटबॉल कल्ब का मालिक बनना चाहते हैं मेस्सी

साक्षात्कार के दौरान मेस्सी ने कोचिंग के बजाय क्लब का मालिक बनने को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को कोच के रूप में नहीं देखता. मुझे मैनेजर बनने का विचार पसंद है, लेकिन मैं मालिक बनना पसंद करूंगा. मैं अपना खुद का क्लब बनाना चाहता हूं, उसे बिल्कुल शुरुआत से खड़ा करना चाहता हूं और उसे आगे बढ़ाना चाहता हूं. युवा खिलाड़ियों को विकास करने और कुछ महत्वपूर्ण हासिल करने का अवसर देना चाहता हूं. अगर मुझे चुनना पड़े, तो यही मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करेगा.’ अपने करियर के अंतिम पड़ाव में, मेस्सी ने रिटायरमेंट के बाद की अपनी महत्वाकांक्षाओं की ओर छोटे-छोटे कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. Lionel Messi never want to become coach revealed post retirement plans

मेस्सी ने लॉन्च किया डेपोर्टिवो क्लब

उन्होंने बार्सिलोना और इंटर मियामी के अपने पुराने साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज के साथ मिलकर उरुग्वे में चौथी डिवीजन का क्लब, डेपोर्टिवो एलएसएम लॉन्च किया है. फिलहाल इस क्लब में 3,000 सदस्य और 80 पेशेवर खिलाड़ी कार्यरत हैं. हाल ही में, इस फुटबॉल दिग्गज ने मेस्सी कप की भी शुरुआत की है, जो 16 वर्ष से कम आयु वर्ग का एक टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया भर की 8 अकादमी टीमें मियामी में खेलती हैं. इसका उद्देश्य प्रतिभाओं को निखारना और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है. दिसंबर में, रिवर प्लेट ने एटलेटिको मैड्रिड को हराकर पहला खिताब जीता. मेस्सी ने दिसंबर में भारत के अपने ‘GOAT टूर’ के साथ 2025 का समापन किया. 13 से 15 दिसंबर तक चले तीन दिवसीय इस दौरे में उन्होंने कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा किया, जो 2011 के बाद भारत की उनकी पहली यात्रा थी.

साल के अंत में मेस्सी का हुआ भारत दौरा

हालांकि दौरे का कोलकाता चरण सॉल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे के साथ समाप्त हुआ, लेकिन दौरे के अन्य तीन पड़ावों ने कुछ अविस्मरणीय यादें बनाईं, क्योंकि उन्होंने फुटबॉल के जोशीले प्रशंसकों से खचाखच भरे स्टेडियमों में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री, आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. 38 साल की उम्र में मेस्सी ने पिछले साल दिसंबर में अपने क्लब इंटर मियामी के लिए मेजर लीग सॉकर का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार, एमएलएस कप जीता था. क्लब के साथ उनका सीजन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 28 मैचों में 29 गोल और 19 असिस्ट किए. एमएलएस कप के फाइनल मुकाबले में भले ही उन्होंने गोल नहीं किया, लेकिन वैंकूवर व्हाइटकैप्स एफसी के खिलाफ अपनी टीम की 3-1 की जीत में असिस्ट करके उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें…

शेर के साथ दिखा GOAT, अनंत अंबानी के Vantara से Lionel Messi का पहला VIDEO आया सामने

अनंत अंबानी ने मेस्सी को गिफ्ट की घड़ी, जानें कितनी है कीमत

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel