Anant Ambani Gift Lionel Messi : फुटबॉल के सबसे बड़े दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने गत मंगलवार को जामनगर स्थित वन्य जीव कल्याण, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक अनुष्ठानों में भाग लिया और अनंत अंबानी द्वारा स्थापित इस केंद्र में संरक्षण टीमों के साथ बातचीत की. अनंत अंबानी ने मेसी को एक खास गिफ्ट दिया. अनंत ने उन्हें 1.2 मिलियन डॉलर यानी 10.91 करोड़ रुपये की घड़ी दी. यह रिचर्ड मिल आरएम 003–वी2 जीएमटी टर्बिलन एशियन एडिशन की घड़ी है. रिचर्ड मिल स्विट्जरलैंड की कंपनी है जो बहुत ही फेमस है. इसे दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से एक माना जाता है.

वनतारा का काम सराहनीय है: लियोनेल मेसी
फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने वनतारा संरक्षण पारिस्थितिकी तंत्र का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने देखा कि कैसे बचाए गए बड़े वन्य जीवों जैसे बाघ, तेंदुआ, हाथी, शाकाहारी जानवर और सरीसृपों की देखभाल की जाती है. मेसी ने देखभाल करने वालों और पशु के डॉक्टरों से बातचीत कर इलाज, पोषण और पुनर्वास की जानकारी ली. जारी बयान में मेसी ने कहा कि वनतारा का काम सराहनीय है. यहां जानवरों को जिस तरह बचाया जाता है और बेहतर देखभाल दी जाती है, वह बेहद प्रभावशाली है.

मेस्सी ने कहा कि हमने यहां बहुत अच्छा समय बिताया, पूरे समय खुद को सहज महसूस किया और यह एक ऐसा अनुभव है जो यादों में बस जाता है. हम निश्चित रूप से दोबारा आएंगे ताकि इस सार्थक कार्य को प्रेरित और समर्थन देना जारी रख सकें.

इन राज्यों का दौरा किया मेस्सी ने
इससे पहले मेस्सी ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित ‘जीओएटी इंडिया टूर’ का समापन किया. दिल्ली दौरे के साथ उनका तीन दिवसीय भारत दौरा पूरा हुआ, जिसने प्रशंसकों को जीवन भर की यादें दे दीं. उनके दौरे की शुरुआत शनिवार को कोलकाता में अव्यवस्थित रही थी लेकिन इसके बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का उनका दौरा बेहद सफल रहा.

