17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत अंबानी ने मेस्सी को गिफ्ट की घड़ी, जानें कितनी है कीमत

Anant Ambani Gift Lionel Messi : फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने जामनगर के वन्य जीव संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा किया. इसकी कई तस्वीरें सामने आईं हैं. इस दौरान अनंत अंबानी ने मेसी को खास घड़ी गिफ्ट की.

Anant Ambani Gift Lionel Messi : फुटबॉल के सबसे बड़े दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने गत मंगलवार को जामनगर स्थित वन्य जीव कल्याण, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक अनुष्ठानों में भाग लिया और अनंत अंबानी द्वारा स्थापित इस केंद्र में संरक्षण टीमों के साथ बातचीत की. अनंत अंबानी ने मेसी को एक खास गिफ्ट दिया. अनंत ने उन्हें 1.2 मिलियन डॉलर यानी 10.91 करोड़ रुपये की घड़ी दी. यह रिचर्ड मिल आरएम 003–वी2 जीएमटी टर्बिलन एशियन एडिशन की घड़ी है. रिचर्ड मिल स्विट्जरलैंड की कंपनी है जो बहुत ही फेमस है. इसे दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से एक माना जाता है.

Anant Ambani With Lionel Messi
मेस्सी के हाथ में आरती की थाली

वनतारा का काम सराहनीय है: लियोनेल मेसी

फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने वनतारा संरक्षण पारिस्थितिकी तंत्र का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने देखा कि कैसे बचाए गए बड़े वन्य जीवों जैसे बाघ, तेंदुआ, हाथी, शाकाहारी जानवर और सरीसृपों की देखभाल की जाती है. मेसी ने देखभाल करने वालों और पशु के डॉक्टरों से बातचीत कर इलाज, पोषण और पुनर्वास की जानकारी ली. जारी बयान में मेसी ने कहा कि वनतारा का काम सराहनीय है. यहां जानवरों को जिस तरह बचाया जाता है और बेहतर देखभाल दी जाती है, वह बेहद प्रभावशाली है.

16121 Pti12 16 2025 000660A
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी और रोड्रिगो डी पॉल, गुजरात के जामनगर में

मेस्सी ने कहा कि हमने यहां बहुत अच्छा समय बिताया, पूरे समय खुद को सहज महसूस किया और यह एक ऐसा अनुभव है जो यादों में बस जाता है. हम निश्चित रूप से दोबारा आएंगे ताकि इस सार्थक कार्य को प्रेरित और समर्थन देना जारी रख सकें.

16121 Pti12 16 2025 000661A
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी और रोड्रिगो डी पॉल, उरुग्वे के फुटबॉलर लुइस सुआरेज, अनंत अंबानी के साथ गुजरात के जामनगर में

इन राज्यों का दौरा किया मेस्सी ने

इससे पहले मेस्सी ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित ‘जीओएटी इंडिया टूर’ का समापन किया. दिल्ली दौरे के साथ उनका तीन दिवसीय भारत दौरा पूरा हुआ, जिसने प्रशंसकों को जीवन भर की यादें दे दीं. उनके दौरे की शुरुआत शनिवार को कोलकाता में अव्यवस्थित रही थी लेकिन इसके बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का उनका दौरा बेहद सफल रहा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel