मधुपुर. शहर के पथलचपटी मोहल्ले के बोगैया मोड़ में पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान विशेषकर दो पहिया वाहनों की जांच की गयी. बताया जाता है कि वाहनों का कागजात, हेलमेट व डिक्की आदि जांच की गयी. साथ ही जिन वाहनों के कागज नहीं था उन्हें रोक कर रखा गया. कागजात प्रस्तुत करने के बाद ही छोड़ा गया. इसके अलावा हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को सख्त हिदायत दिया गया. बताया जाता है कि बाइक से बदमाशों ने थाना क्षेत्र के कई जगह लूट आदि की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही बाइक चोरी की घटना भी बढ़ गयी है. इसको ध्यान में रखकर पुलिस सतर्क है और अलग-अलग दिन विभिन्न जगहों में चेकिंग अभियान लगा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

