Bihar News: बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को समय पर इलाज मिल सके, इसके लिए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अब जो भी व्यक्ति सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद करेगा और उन्हें अस्पताल पहुंचाएगा, उसे 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. पहले यह राशि 10 हजार रुपये थी.
प्रचार-प्रसार का निर्देश
इस योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी जिलों में टीम बनाई गई है. परिवहन विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि होर्डिंग, पोस्टर और अन्य माध्यमों से इसका प्रचार किया जाए, ताकि लोग बिना डर के घायल लोगों की मदद करें.
अब ओला-उबर और ऑटो चालकों को मिलेगी ट्रेनिंग
परिवहन विभाग ने दो दिनों में 500 से अधिक ड्राइवर को सुरक्षित वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी है. विभाग ने तय किया है कि अब पूरे बिहार में ओला, उबर जैसे ऐप से जुड़े ड्राइवर को भी ट्रेनिंग दिया जाएगा. गुरुवार को ऑटो चालकों को भी सुरक्षित ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग में ड्राइवरों को सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर वे घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचा सकें.
वाहन चलाते समय मोबाइल का बढ़ता खतरा
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले चालकों की संख्या बढ़ रही है. कई ड्राइवर तेज रफ्तार, सीट बेल्ट न पहनना, हेलमेट का उपयोग न करना जैसे नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.
ड्राइवरों को बताई गई ये बातें
- सुरक्षित गति से वाहन चलाएं
- सीट बेल्ट और हेलमेट का जरूर इस्तेमाल करें
- वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें
- थकान की स्थिति में गाड़ी न चलाएं
- यातायात नियमों का खुद पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें
Also read: नए साल पर सीएम नीतीश का बड़ा तोहफा! ऐसे ले सकते हैं 10 हजार रुपए का लाभ
परिवहन विभाग के सचिव ने क्या कहा ?
परिवहन विभाग के सचिव राजकुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना के समय सबसे पहले मौके पर वाहन चालक ही मौजूद होते हैं. अगर वे तुरंत मदद करें, तो किसी की जान बच सकती है इसलिए विभाग घायलों की मदद करने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देगा. इसके प्रचार के लिए जिला स्तर पर टीमें बनाई गई हैं.

