वरीय संवाददाता, देवघर. साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई तेज हो रही है. साइबर थाना की पुलिस ने मारगोमुंडा थाना अंतर्गत नई चिहुटिया के पहाड़ी इलाके से पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. बाद में पूछताछ के बाद उनकी कोर्ट में पेशी करायी गयी. इसके बाद वहां से सभी को जेल भेज दिया गया. फर्जी फ्लिपकार्ट-अमेजन कस्टमर केयर, फोन-पे व एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को ठगने वाले इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल और 11 सिम जब्त किये हैं
टीम में शामिल पदाधिकारियों ने बताया कि एसपी सौरभ के आदेश पर अभियान चलाया गया. गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा के निर्देश पर छापेमारी की गयी. साइबर ठग गूगल पर फर्जी नंबर अपलोड कर पीएम किसान योजना, एसबीआइ क्रेडिट कार्ड, लोन के नाम पर ठगी करते थे. फोन-पे व पेटीएम कस्टमर केयर बनकर कैशबैक का लालच देकर गिफ्ट कार्ड रिडीम करवाते थे. एयरटेल थैंक्स एप के बहाने कार्ड बंद-चालू का झांसा देकर लूटने का काम करते थे. साइबर ठगों में अधिकांश युवा हैं, जो फर्जी कॉल कर ठगी करते थे. वे सभी गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर को अपलोड कर लोगों को शिकार बनाते थे.गिरफ्तार आरोपितों के नाम
गिरफ्तार होने वालों में -मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पारोजोरी निवासी रईस अंसारी, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी निवासी दस्तगीर अंसारी, जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुगुडीह निवासी अरबाज अंसारी के अलावा करौं कोलडीह निवासी बहादुर टुडु व विकास मंडल के नाम शामिल हैं.छापेमारी टीम में शामिल थे इंस्पेक्टर व मारगोमुंडा थाने की पुलिस
छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार रवि, एसआइ बीरेंद्र उरांव (साइबर थाना) और मारगोमुंडा थाना की पुलिस शामिल थी. प्रारंभिक जांच में सिम-मोबाइल से ठगी की पुष्टि हुई है. एसपी ने इसे साइबर जागरुकता अभियान का हिस्सा बताया. आमजन को फर्जी कॉल से सावधान रहने की भी सलाह दी. उन्होंने आगे सतत कार्रवाई का ऐलान किया.॰फर्जी कस्टमर केयर बनकर फोन पे-फ्लिपकार्ट का झांसा, 10 मोबाइल-11 सिम जब्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

