T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के शीर्ष अधिकारियों ने बुधवार को भारत में टी20 वर्ल्ड कप मैच न खेलने के अपने रुख पर एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल और बांग्लादेश सरकार के युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ नजरुल मौजूद थे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बांग्लादेश आईसीसी को अपने टी20 विश्व कप मैच श्रीलंका में स्थानांतरित करने के लिए मनाने का प्रयास करेगा. बांग्लादेश को भारत में टी20 विश्व कप के चार ग्रुप चरण के मैच खेलने हैं (तीन कोलकाता में और एक मुंबई में). बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से बाहर किए जाने के बाद आयोजन स्थल को लेकर विवाद शुरू हुआ.
अब भी अपनी जिद पर अड़ा है बांग्लादेश
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी तेज गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया, जिससे बांग्लादेश सरकार और उसका क्रिकेट बोर्ड आक्रोशित हो गए. मंगलवार को आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आयोजन स्थल में बदलाव के अनुरोध के बाद पत्र भेजा था. बीसीबी ने दावा किया, ‘अपने पत्र में आईसीसी ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की पूर्ण और निर्बाध भागीदारी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.’ हालांकि, कई मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया है कि आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को ठुकरा दिया है और कहा कि भारत में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं दिखाई दे रही. T20 World Cup A high level meeting held in Bangladesh after ICC refusal
नजरुल ने वर्ल्ड कप छोड़ने की दी धमकी
बुधवार की बैठक में नजरुल ने भारत में खेलने की इच्छा न रखने के बांग्लादेश के रुख को दोहराया. नजरुल ने कहा, ‘हम अपने देश के सम्मान या अपने खिलाड़ियों और पत्रकारों की सुरक्षा के बदले टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहते. आईसीसी से मिले पत्र को पढ़कर हमें लगता है कि बांग्लादेशी क्रिकेटरों को लेकर भारत में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है. बीसीसीआई खुद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से कह रहा है कि हम इस खिलाड़ी (मुस्तफिजुर रहमान) को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं, इसलिए उसे टीम से निकाल दें. यह एक तरह से भारत में सुरक्षा संबंधी समस्या की मौन स्वीकृति है. हम विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन श्रीलंका में. हम इस रुख पर अडिग हैं. मुझे उम्मीद है कि हम आईसीसी को अपनी चिंताओं को समझाने में सक्षम होंगे. आशा है कि आईसीसी हमारी चिंताओं को निष्पक्ष रूप से सुनेगी,’
वैसे भी हाईब्रिड मॉडल पर हो रहा है वर्ल्ड कप
इसके बाद उनसे भारत में होने वाले बांग्लादेश के मैचों में वॉकओवर दिए जाने की संभावना के बारे में पूछा गया. नजरुल ने इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारा मुख्य उद्देश्य आईसीसी को यह समझाना है कि हम भारत में खेलने की स्थिति में नहीं हैं. हम आईसीसी को जल्द ही जवाब देंगे.’ बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि आईसीसी के साथ आगे की बातचीत जल्द ही होगी. उन्होंने कहा, ‘हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे. हम एक जायज कारण बता रहे हैं. हम आईसीसी को समझाएंगे. हमें यह समझना होगा कि टी20 विश्व कप सुरक्षा कारणों से हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है.’
ये भी पढ़ें…
Viral Video: वडोदरा में फैंस के बीच बुरी तरह फंसे Virat Kohli, एक कदम बढ़ाना हुआ मुश्किल
चेहरे पर तमाचे जैसा…, Yuvraj Singh के 6 छक्कों को याद कर आज भी सिहर जाते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

