7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें अगले 6 दिन तक कितना रहेगा कोलकाता का तापमान

Bengal Weather Today: बंगाल में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर तापमान में वृद्धि हुई है. बंगाल की सबसे ठंडी जगह कौन सी रही. आने वाले दिनों में कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल का मौसम कैसा रहने वाला है, जानने के लिए अभी पढ़ लें ये खबर.

Bengal Weather Today: पश्चिम बंगाल में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. इसकी वजह से सर्दी में मामूली कमी आयी है. हालांकि, आने वाले दिनों में लोगों को ठंड के मौसम से राहत मिलेगी, इसकी उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 6 दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, कोलकाता में आज तापमान में एक डिग्री सेंटीग्रेड की मामूली गिरावट दर्ज की जायेगी.

12 से 13 डिग्री के बीच रह सकता है कोलकाता का तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया है कि आने वाले दिनों में कोलकाता का तापमान 12 से 13 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है. राजधानी में 19 जनवरी तक हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाये रहने की उम्मीद है. हालांकि, कोलकाता के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

कोलकाता में 19 जनवरी तक कितना रहेगा तापमान, यहां देखें

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, 15 जनवरी को 12 डिग्री, 16 जनवरी को 12 डिग्री, 17 जनवरी को 13 डिग्री, 18 जनवरी को 13 डिग्री और 19 जनवरी को 13 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है. इसी तरह दमदम में 14 से 16 जनवरी तक का तापमान 12 डिग्री सेल्यिस और 17 से 19 जनवरी तक का तापमान 13 डग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.

Bengal Weather Today 14 January
सर्द सुबह में सब्जियां बेचने बाजार जाता एक सब्जी विक्रेता. फोटो : ai

Bengal Weather Today: बंगाल में सुबह में कुहासा

आईएमडी ने कहा है कि सुबह के समय बंगाल के अलग-अलग जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है. मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिन तक गंगा के आसपास के इलाकों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस तक कम रह सकता है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दार्जिलिंग का तापमान बढ़कर 7.4 डिग्री हुआ

बंगाल के बेहद खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस दार्जिलिंग में रात का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कुछ दिन पहले के 3-4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले काफी अधिक है. दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाके का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे कम है.

मैदानी इलाकों में कूचबिहार सबसे ठंडा स्थान

बंगाल के मैदानी इलाकों की बात करें, तो कूचबिहार सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां का तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बांकुड़ा का न्यूनतम तापमान 9.4 डग्री सेल्सियस, जलपाईगुड़ी का 9.5 डिग्री, श्रीनिकेतन का 9.7 डिग्री और कल्याणी का तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बंगाल के किस जिले में रहा सबसे कम न्यूनतम तापमान

मौसम केंद्र का नामन्यूनतम तापमान
दार्जिलिंग पीटीओ (ओल्ड)3.4 डिग्री सेंटीग्रेड
दार्जिलिंग7.4 डिग्री सेंटीग्रेड
तादोंग7.6 डिग्री सेंटीग्रेड
गंगटोक8.1 डिग्री सेंटीग्रेड
कूचबिहार8.6 डिग्री सेंटीग्रेड
पुंडिबाड़ी एएमएफयू9.0 डिग्री सेंटीग्रेड
कलिम्पोंग एएमएफयू9.0 डिग्री सेंटीग्रेड
बांकुड़ा9.4 डिग्री सेंटीग्रेड
जलपाईगुड़ी9.5 डिग्री सेंटीग्रेड
श्रीनिकेतन9.7 डिग्री सेंटीग्रेड
कल्याणी9.7 डिग्री सेंटीग्रेड
रायगंज9.9 डिग्री सेंटीग्रेड
अलीपुरदुआर10.0 डिग्री सेंटीग्रेड
कलिम्पोंग10.0 डिग्री सेंटीग्रेड
स्रोत : क्षेत्रीय मौसम कार्यालय अलीपुर

इसे भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल के इन इलाकों में घना कोहरे का अलर्ट, IMD ने बताया- अगले 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम

दक्षिण बंगाल के बरहमपुर और उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में सबसे ज्यादा ठंड, जानें कहां 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ पारा

पश्चिम बंगाल में तापमान में गिरावट, दार्जिलिंग की तरह पुरुलिया में पड़ी सर्दी, 6 साल बाद ऐसी ठंड

Bengal Weather: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, दार्जिलिंग में पारा 2°C से नीचे

उत्तर बंगाल में घने कोहरे का साया, अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का ताजा अपडेट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel