पश्चिम बंगाल में तापमान में गिरावट, दार्जिलिंग की तरह पुरुलिया में पड़ी सर्दी, 6 साल बाद ऐसी ठंड
West Bengal Weather: बंगाल में इस बार प्रचंड ठंड पड़ रही है. पुरुलिया में पाला जमने लगे हैं. पुरुलिया में इतनी ठंड पड़ रही है कि यहां के मौसम की तुलना दार्जिलिंग और सिक्किम से की जाने लगी है. पुरुलिया का तापमान 4 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास हो गया है. इसकी वजह से घास के मैदान से लेकर कार तक पर पाला जम जा रहा है. मौसम विभाग ने इस संबंध में क्या कहा, यहां पढ़ें.
Table of Contents
West Bengal Weather: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में पिछले कुछ दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसकी वजह से खेतों और वनस्पति पर पाला जम गया. यह इस इलाके के लिए एक असामान्य घटना है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
घास के मैदान, भूसे के ढेर और वाहनों पर दिखा पाला
अधिकारियों ने बताया कि घास के मैदानों, भूसे के ढेरों, बांस के डंडों, लोहे की पाइप और यहां तक कि चार पहिया वाहनों पर भी पाला देखा गया. इसके बाद इस क्षेत्र की तुलना सिक्किम और दार्जिलिंग से की जाने लगी.
28 दिसंबर 2019 के बाद पहली बार पुरुलिया में ग्राउंड फ्रॉस्ट
अधिकारी ने कहा कि पुरुलिया में जो देखा गया, वह ‘ग्राउंड फ्रॉस्ट’ है, जिसमें अनुकूल वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण सतहों पर बर्फ के जैसे कण जम जाते हैं. उन्होंने कहा कि जिले के बेगुनकोदोर इलाके में ऐसी ही स्थिति 6 साल पहले 28 दिसंबर 2019 को देखी गयी थी.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
West Bengal Weather: दार्जिलिंग की तरह हो गया है पुरुलिया का मौसम
बुधवार से ही पुरुलिया जिले में ऐसा देखा जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पिछले सप्ताह पुरुलिया में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे कम तापमान है. यह दार्जिलिंग के सर्दी के तापमान के लगभग बराबर है.
कलिम्पोंग और गंगटोक से कम हुआ तापमान
शनिवार तक तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा, जबकि दार्जिलिंग में यह लगभग 3 डिग्री सेल्यिस रहा. रविवार को जिले में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दार्जिलिंग में यह 3.6 डिग्री सेल्सियस था. पुरुलिया जिले में लगातार कलिम्पोंग और गंगटोक से कम तापमान दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें
Bengal Weather: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, दार्जिलिंग में पारा 2°C से नीचे
कोलकाता में बढ़ा तापमान मकर संक्रांति से फिर ठंड के आसार
उत्तर बंगाल में घने कोहरे का साया, अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का ताजा अपडेट
