कोलकाता : रेल, कोयला और वित्तमंत्री पीयूष गोयल द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया गया अंतरिम बजट 2019-20 में जहां भारतीय रेलवे को 1.58 लाख करोड़ का बजट दिया गया. वहीं उन्होंने ब्रॉडगेज पर सभी मानव रहित क्रॉसिंग खत्म होने की सूचना भी दी. इससे पहले 2018-19 में रेलवे को 1.48 लाख करोड़ और उससे पहले 2017-18 में 1.31 लाख करोड़ रुपये आवंटित हुए थे.
भारतीय रेलवे के साथ इस पूरे बजट में दक्षिण पूर्व रेलवे जिसका काफी भाग बंगाल में पड़ता है उसकी बात करें तो उसके हिस्से 3478.34 करोड़ रुपये आया है. जो पिछले 2018-19 के बजट में 3261.93 करोड़ था. इसमें पैसेंजर सुविधाओं के लिए पीयूष गोयल ने अपने बजट में 201.74 करोड़ दिया है. जो पिछले वर्ष 66.41 करोड़ ही था. रेलवे द्वारा खड़गपुर-आदित्यपुर की तीसरी लाइन, जिसकी कुल लंबाई 132 किमी. थी उसके लिए 224 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.