Advertisement
कोलकाता : टफंड निवेशकों की सुविधा के लिए चालू हुई वेबसाइट
कोलकाता : चिटफंड कंपनियों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को उनके पैसे वापस दिलाने के संबंध में तालुकदार कमेटी की सुविधा के लिए एक वेबसाइट खोलने का निर्देश कलकत्ता हाइकोर्ट ने दिया था. किस संस्था की कितनी संपत्ति है, कितने का आंकलन हुआ है, कितने पैसे तालुकदार कमेटी को जमा किये गये हैं यह सभी […]
कोलकाता : चिटफंड कंपनियों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को उनके पैसे वापस दिलाने के संबंध में तालुकदार कमेटी की सुविधा के लिए एक वेबसाइट खोलने का निर्देश कलकत्ता हाइकोर्ट ने दिया था.
किस संस्था की कितनी संपत्ति है, कितने का आंकलन हुआ है, कितने पैसे तालुकदार कमेटी को जमा किये गये हैं यह सभी तथ्य वेबसाइट के जरिये बताने के लिए कहा गया था. राज्य के मुख्य सचिव ने अदालत मे हाजिर होकर बताया कि वह वेबासाइट चालू हो गयी है.
मंगलवार को विभिन्न संस्थानों के निवेशकों को पैसे लौटाने संबंधी मामले में न्यायाधीश जयमाल्य बागची व न्यायाधीश शेखर बॉबी सराफ की खंडपीठ के समक्ष मुख्यसचिव ने वेबासाइट चालू करके भी दिखाया. उन्होंने बताया कि www.justicesptalukdarcommitee.com में अब से उन सभी वित्त संस्थाओं के तथ्य मिल सकेंगे. संस्थानों के बाकी कार्यों को भी साइट में दिखाने का निर्देश खंडपीठ ने दिया.
गौरतलब है कि निवेशकों के रुपये लौटाने के संबंध में एक वेबसाइट खोलने का निर्देश खंडपीठ ने दिया था. पिछले छह महीने से राज्य को कई बार यह याद दिलाने पर भी साइट न बनने पर पिछली सुनवाई में अदालत में ही वेबसाइट खोल कर राज्य सरकार के वकीलों को दिखाना था. यह न होने पर खंडपीठ ने राज्य के मुख्य सचिव को तलब किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement