Advertisement
कोलकाता : भाजपा का प्रतिनिधिमंडल नवान्न में रथ यात्रा की बैठक के लिए पत्र दिया
हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को बैठक करने को कहा था भाजपा ने खुद पहल करते हुए बैठक की तारीख और समय बताने के लिए दिया पत्र कोलकाता : प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय की अगुवाई में महासचिव देवश्री राय, महासचिव संजय सिंह और उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार के साथ भाजपा प्रतिनिधिमंडल नवान्न पहुंचा और […]
हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को बैठक करने को कहा था
भाजपा ने खुद पहल करते हुए बैठक की तारीख और समय बताने के लिए दिया पत्र
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय की अगुवाई में महासचिव देवश्री राय, महासचिव संजय सिंह और उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार के साथ भाजपा प्रतिनिधिमंडल नवान्न पहुंचा और बैठक के लिए पत्र दिया.
पत्र की पावती लेने के बाद मुकुल राय ने बताया कि जिस तरह भाजपा की रथयात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है, उससे राज्य सरकार घबरा गयी है. वह इस यात्रा को रोकना चाहती है, क्योंकि उसे पता है कि बंगाल के लोग तुष्टिकरण की राजनीति से उब गये हैं. लोगों का भाजपा के प्रति भरोसा बढ़ा है. इसलिए राज्य सरकार इस गणतंत्र बचाओ यात्रा को अनुमति नहीं दे रही है.
ऐसे में अदालत के आदेश के मुताबिक हम पहले ही पत्र देकर राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव कब और कितने बजे कहां बैठक करेंगे, ये बतायें.
इसके अलावा वह सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को ले जाकर लटकाना चाहेगी, इसलिए हम वहां भी पहले से कैवियट दाखिल कर दिये हैं. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पहले ही कह दिया है कि बंगाल में तीन जगहों से गणतंत्र बचाओ यात्रा होगी और वह खुद इसका उद्घाटन करेंगे. अपने अध्यक्ष के इस लक्ष्य को पूरा करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
भाजपा ने राज्य सरकार को भेजे अपने पत्र में तीन लोगों को अधिकृत किया है. इसका नेतृत्व मुकुल राय करेंगे, जबकि संगठन की जिम्मेवारी संभाल रहे पार्टी के महासचिव प्रताप बनर्जी और उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार बैठक में भाजपा की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे.
अब विरोधी दल व ममता बतायें कि इवीएम सही हैं या नहीं : संजय सिंह
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगना और मिजोरम में एग्जिट पोल काे देख कर जो विरोधी दल खुशी मना रहे हैं, उन्हें नतीजों से पहले यह बताना होगा कि क्या इवीएम सही हैं?
क्योंकि अब तक वे लोग इसी इवीएम पर सवाल उठाते हुए टैंपरिंग और कई तरह के आरोप लगाते आ रहे थे. वही लोग अब दावा कर रहे हैं कि इवीएम की गणना के आधार पर वे जीतेंगे. तब उनका नैतिक दायित्व बनता है कि वह इसकी विश्वसनियता को सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों को पता है कि वे भाजपा के सामने टिकेंगे नहीं और उनकी हार होगी. इसलिए वे पहले से ही इवीएम को कठघरे में खड़ा करते आ रहे हैं.
ममता के घर व तृणमूल दफ्तर का शुद्धिकरण करेगी जनता : देवश्री
कोलकाता. प्रदेश भाजपा की महासचिव देवश्री चौधरी ने कहा कि कूचबिहार में रविवार को जिस मैदान से गणतंत्र बचाओ रैली निकलनेवाली थी, वहां पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थक आम के पत्ते से गंगाजल छिड़कते हुए गोबर और झाड़ू की मदद से उसे पवित्र करने की बात कहे. ऐसा करनेवाले तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को यह पता होना चाहिए कि बंगाल के लोग अपनी संस्कृति और संस्कार के लिए जाने जाते हैं.
गणतंत्र यहां खतरे में है और उसे बचाने के लिए जब भाजपा यात्रा निकाल रही है, तो उसका अपमान किया जाता है. इसे लोग बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार इस तानाशाही सरकार को विदा करना होगा. इस सरकार की विदाई के बाद यहां की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर और तृणमूल कांग्रेस का दफ्तर शुद्ध करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement