Advertisement
कोलकाता : नोटबंदी को लेकर फिर केंद्र पर बरसीं ममता
कहा : रुपये उड़ कर स्विस बैंकों में जा रहे और देश कंगाल को रहा स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि में वृद्धि की खबरों के बाद सीएम ने किया ट्वीट कोलकाता : स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा रकम में वृद्धि की खबरों के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक […]
कहा : रुपये उड़ कर स्विस बैंकों में जा रहे और देश कंगाल को रहा
स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि में वृद्धि की खबरों के बाद सीएम ने किया ट्वीट
कोलकाता : स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा रकम में वृद्धि की खबरों के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि वाह रे नोटबंदी, यहां का धन स्विस बैंक में जा रहा है और भारत कंगाल हो रहा है.
उन्होंने ट्वीट पर कहा कि ‘वाह! नोटबंदी? स्विस बैंक में धन जा रहा है और भारत को नुकसान हो रहा है.’ गाैरतलब है कि स्विस बैंकों में बीते साल भारतीयों की जमा रकम के बढ़ने की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के कदम को लेकर कटाक्ष किया. गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 के दिन भारत सरकार ने अचानक नोटंबदी का ऐलान किया था. तब इसका मुख्य मकसद काले धन पर लगाम लगाना भी बताया गया था. तब से लेकर अब तक इस पर देशव्यापी बहस जारी है.
50 फीसदी बढ़ा स्विस बैंक में भारतीयों का जमा धन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगातार तीन साल तक गिरावट के बाद भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में जमा धन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यह बीते साल के मुकाबले 2017 में 1.02 अरब स्विस फ्रैंक हो गयी. अंतरिम वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार द्वारा स्विट्जरलैंड के साथ हुए एक समझौते के तहत एक जनवरी, 2018 से लेकर उसके बाद का पूरा आंकड़ा हमें उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement