10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मान और गर्व का प्रतीक है एनसीसी कैडेट्स की वर्दी : एपीएस चहल

दस बटालियन एनसीसी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के एडीजी मेजर जनरल एपीएस चहल एसएम ने बुधवार को आसनसोल में आयोजित एनसीसी कैडेट्स कैंप का दौरा किया.

आसनसोल.

दस बटालियन एनसीसी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के एडीजी मेजर जनरल एपीएस चहल एसएम ने बुधवार को आसनसोल में आयोजित एनसीसी कैडेट्स कैंप का दौरा किया. उन्होंने सबसे पहले पोलो ग्राउंड स्थित कैंप में कैडेट्स से संवाद किया और एनसीसी अधिकारियों से बातचीत कर यहां की आवश्यकताओं की जानकारी ली. इसके बाद वे एनसीसी ग्राउंड और छोटाधिकारी हाई स्कूल परिसर में आयोजित कैंप में पहुंचे, जहां कैडेट्स की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

वर्दी पहनना गौरव की बात

कैडेट्स को संबोधित करते हुए मेजर जनरल चहल ने कहा कि सभी एनसीसी कैडेट्स किसी न किसी स्कूल के छात्र-छात्राएं हैं, जहां सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ते हैं, लेकिन उनमें से चुनिंदा विद्यार्थियों को ही एनसीसी कैडेट बनने का अवसर मिलता है. एनसीसी की वर्दी पहनना सम्मान और गौरव का विषय है और यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें यह अवसर मिला है.

खेलकूद व प्रतियोगिताओं में भागीदारी पर जोर

उन्होंने कैडेट्स को खेलकूद के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न शारीरिक और बौद्धिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि कैडेट्स प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर आगे बढ़ सकते हैं. सीखने की प्रक्रिया से नैतिक उत्थान होता है और यही एनसीसी का उद्देश्य है.

अनुशासन और एकता का महत्व

मेजर जनरल चहल ने कहा कि एनसीसी का मूल मंत्र एकता और अनुशासन है. देश में भाषा, जाति और धर्म की विविधता के बावजूद अनेकता में एकता ही हमारी पहचान है. जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन का विशेष महत्व है और इसके बल पर ही व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है. उन्होंने कैडेट्स को ग्रुप डिस्कशन जैसी पाठ्यक्रमगत गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर 10 बंगाल एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हितेश सौरंगा, बर्दवान ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी कर्नल एस घोष, गजाली खान और अरुण कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel