10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल में एशियन पेंट्स रॉयल डिस्प्ले कॉन्टेस्ट में शामिल हुईं सौरसैनी मैत्रा

टॉलीवुड अभिनेत्री सौरसैनी मैत्रा आसनसोल में एलआइसी कार्यालय के निकट स्थित पोद्दार पेंट्स पहुंचीं, जहां उन्होंने एशियन पेंट्स सेलिब्रिटी रॉयल डिस्प्ले कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया.

आसनसोल.

टॉलीवुड अभिनेत्री सौरसैनी मैत्रा आसनसोल में एलआइसी कार्यालय के निकट स्थित पोद्दार पेंट्स पहुंचीं, जहां उन्होंने एशियन पेंट्स सेलिब्रिटी रॉयल डिस्प्ले कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. इस दौरान शोरूम में विशेष आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

पहली बार आसनसोल आयीं सौरसैनी मैत्रा मीडिया से बातचीत में सौरसैनी मैत्रा ने कहा कि वह पहली बार आसनसोल आयीं हैं और यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि शोरूम के मालिक और वहां मौजूद लोगों का व्यवहार देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई है. अभिनेत्री ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह भविष्य में भी आसनसोल आना चाहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजनों से आम लोगों और कॉरपोरेट हाउसों के बीच जुड़ाव मजबूत होता है.

इस अवसर पर आसनसोल के बिल्डर और उद्योगपति शंकर चटर्जी ने कहा कि पोद्दार पेंट्स पिछले 40 वर्षों से आसनसोल और आसपास के इलाकों में ग्राहकों की सेवा करता आ रहा है. 40 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बांग्ला फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री की उपस्थिति लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. शंकर चटर्जी ने कहा कि लगातार चार दशकों तक गुणवत्तापूर्ण सेवा देने का ही नतीजा है कि लोगों का भरोसा आज भी पोद्दार पेंट्स पर बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel