10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपाइयों से मारपीट के खिलाफ केंद्रा में विरोध रैली

कुछ दिन पहले पांडवेश्वर के केंद्रा इलाके में भाजपा कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं से मारपीट के आरोप को लेकर भाजपा ने बुधवार को केंद्रा में प्रतिवाद रैली निकाली.

पांडवेश्वर.

कुछ दिन पहले पांडवेश्वर के केंद्रा इलाके में भाजपा कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं से मारपीट के आरोप को लेकर भाजपा ने बुधवार को केंद्रा में प्रतिवाद रैली निकाली. रैली रामनगर तीन नंबर मोड़ से शुरू होकर केंद्रा हाटतला पर समाप्त हुई.

रैली का नेतृत्व पांडवेश्वर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता जितेंद्र कुमार तिवारी ने किया. रैली के बाद जितेंद्र कुमार तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पांडवेश्वर इलाके में आतंक का माहौल है.

उन्होंने अवैध बालू और लौह लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि यह गतिविधि लगातार जारी है और इसे रोका जाना जरूरी है. रैली को सफल बनाने में मंडल एक की अध्यक्ष सबिता बाग्दी, संजय यादव, उमेश मिश्रा, देव पासवान, प्रह्लाद शाव, बीरेन्द्र पासवान और महिला नेत्री निलामी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान बच्चों को कलम भी भेंट की गयी. वहीं, आरोप को नकारते हुए तृणमूल के अंचल अध्यक्ष जमुना धीवर ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता चुनाव के समय ही इलाके में दिखाई देते हैं, जबकि तृणमूल पूरे वर्ष जनता के साथ रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel