30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ सड़क हादसा: मंटू घोष से पुलिस की पूछताछ, अदालत में गुप्त बयान दर्ज

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र में रविवार रात हुए सड़क हादसे में युवती सुतंद्रा चटर्जी की मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गयी है. हादसे के समय कार में मौजूद मंटू घोष को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर उसका गुप्त बयान दर्ज कराया.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र में रविवार रात हुए सड़क हादसे में युवती सुतंद्रा चटर्जी की मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गयी है. हादसे के समय कार में मौजूद मंटू घोष को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर उसका गुप्त बयान दर्ज कराया.

मंटू घोष से पूछताछ, भाई से भी किये सवाल

पुलिस ने मृतका के साथी मंटू घोष और उसके बड़े भाई संतू घोष को कांकसा थाना बुलाकर कई घंटे तक पूछताछ की. हालांकि, पुलिस ने अब तक मंटू घोष के बयान को सार्वजनिक नहीं किया है. जांच अधिकारियों ने घटना की रात मंटू घोष की भूमिका और दुर्घटना के पूरे घटनाक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी जुटाने की कोशिश की. मृत सुतंद्रा चटर्जी के बर्दवान निवासी तीनों साथियों को पुलिस ने कांकसा थाने बुलाकर पूछताछ की. हालांकि क्या बातचीत हुई इसे लेकर कोई टिप्पणी उक्त युवकों की नहीं मिल पायी है.

गुप्त बयान दर्ज, क्या हुआ था उस रात?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंटू घोष दुर्घटना की रात सुतंद्रा चटर्जी के साथ कार में मौजूद था. बुधवार दोपहर उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर जज के समक्ष उसका गुप्त बयान दर्ज कराया गया. पुलिस ने इस बयान को जांच का अहम हिस्सा बताया है.

डीडी विभाग और सीआइडी की जांच जारी

बुधवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डिटेक्टिव (डीडी) विभाग के अधिकारी कांकसा थाना पहुंचे और क्षतिग्रस्त कारों की जांच के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. इससे पहले मंगलवार को सीआइडी की एक टीम ने भी जांच की थी. मामले को लेकर दुर्गापुर सीआइडी की एक टीम कांकसा थाना पहुंच कर दोनों क्षतिग्रस्त कारों के निरीक्षण करने के बाद डीडी विभाग के चार अधिकारी कांकसा थाने पहुंचे थे. बुधवार को डीडी विभाग के ऑफिसर पलास मल्लिक आदि ऑफिसर पहुंचे. सुबह ही दुर्गापुर डीसी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता, कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल आदि ऑफिसर थाने पहुंचे. इस मामले को लेकर लगातार बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने सफेद कार के मालिक बबलू यादव को गिरफ्तार करने की बात कही है. वहीं, मृतका की मां तनुश्री चटर्जी ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाये हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है.

दूसरी तरफ, पूर्व घोषणा के मुताबिक भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल का बुधवार को कांकसा थाने का घेराव का कार्यक्रम था. जिसे देखते हुए पुलिस की पूरी तैयारी थी. लेकिन भाजपा नेत्री का कार्यक्रम अंतिम समय में रद्द हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें