बांकुड़ा.
जिले के बाहरी इलाके बलरामपुर गौशाला मैदान में आयोजित हिंदू सम्मेलन में पद्मश्री कार्तिक महाराज उर्फ प्रदीप्तानंद ने मुख्य संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि भारत में रहने के लिए वंदे मातरम कहना और भारत माता की जय कहना आवश्यक है. उन्होंने हिंदू धर्म का महत्व समझाया और गीता, रामायण, महाभारत की कहानियों के माध्यम से धार्मिक शिक्षा दी. उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार, अन्याय और धर्म की गलत व्याख्या पर भी प्रकाश डाला. कार्तिक महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़ने पर हाथ में शस्त्र भी लेना होगा. उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से धर्मगुरुओं के पलायन का उदाहरण देते हुए एकजुटता की अहमियत बतायी. सम्मेलन में हिंदू एकता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने पूरे पश्चिम बंगाल में सताये गये हिंदुओं को संगठित करने का उद्देश्य बताया. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के बांकुड़ा अध्यक्ष रमेश मुरारका, कोऑर्डिनेटर रणधीर मुखर्जी, ब्रह्मा कुमारी उपस्थित रहे. सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने वंदे मातरम और गीता का पाठ किया. उद्घाटन गीत शक्तिमाया संगीत महाविद्यालय के प्रिंसिपल वृंदावन बराट ने प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

