आसनसोल.
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने जोर देते हुए कहा कि आसनसोल हिंदुत्व की भूमि है. दार्जिलिंग के बाद भाजपा को आसनसोल में जीत मिली और बाबुल सुप्रियो यहीं से लगातार दो बार सांसद चुने गये. उसके बाद से आसनसोल में ‘लैंड जिहाद’ शुरू हो गया. आसनसोल नॉर्थ के विधायक और राज्य के श्रम व विधि मंत्री मलय घटक के दो करीबी ‘नन्हे और मिस्टर’ जबरन हिंदुओं की जमीन खरीद रहे हैं. तुष्टीकरण की राजनीति के तहत सांप्रदायिक शक्तियों के हाथों में जमीन सौंपी जा रही है. आसनसोल में एक समुदाय विशेष का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है. जीटी रोड और एसबी गराई रोड के दोनों ओर फुटपाथों पर मुस्लिम व रोहिंग्या व्यवसायी अतिक्रमण किये हुए हैं, जिससे जिला अस्पताल में एंबुलेंस तक को जाने में परेशानी होती है. कुछ दिनों पहले एक मरीज ने जाम के कारण एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. वोट पाने के लिए किस हद तक तुष्टीकरण की राजनीति करेंगे? सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने में यहां का प्रशासन लाचार है. सुकांत ने तल्ख लहजे में कहा कि वोट पाने के लिए ये नेता किसी भी हद तक जा सकते हैं. बुधवार को डॉ मजूमदार भाजपा के आसनसोल जिला कार्यालय में संवाददाताओं से मुखातिब थे. उनके साथ भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य और जिला कमेटी के नेता प्रशांत चक्रवर्ती उपस्थित थे.गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ मजूमदार मंगलवार को आसनसोल पहुंचे. सेल-आइएसपी के बर्नपुर स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि-विश्राम किया. बुधवार सुबह रामकृष्ण मिशन गये और वहां के महाराज सहित अन्य संन्यासियों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि यहां कैसा काम चल रहा है.मंत्री मलय घटक व उनके भाई अभिजीत को लिया निशाने पर
भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ मजूमदार राज्य के श्रम व कानून मंत्री श्री घटक और उनके भाई तथा आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक को निशाने पर लिया और जमकर इनकी समालोचना की. उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलपार का इलाका पूरी तरह से ड्रग माफियाओं के अधीन है और युवा पीढ़ी इसकी चपेट में है. यह बात सभी जानते हैं. यहां के विधायक व राज्य के कानून मंत्री मलय घटक सो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के माध्यम से ड्रग माफियाओं के पैसे का हिस्सा मंत्री और उनके भाई अभिजीत घटक तक पहुंच रहा है. जिस तरह हाथी के खाने और दिखाने के अलग-अलग दांत हैं. उसी तरह मंत्री श्री घटक का दो मुंह है. एक दिखाने का दूसरा खाने का. खाने के लिए वह अपने भाई के मुंह का इस्तेमाल करते हैं. रेलपार इलाके में 350 करोड़ के रुपये के चिटफंड घोटाले में भी मंत्री और उनके भाई नाम जुड़ रहा है. यहां की स्थिति भयावह है.
एक शिलान्यास कार्यक्रम में तृणमूल में आदिवासी नेता ने नारियल फोड़ते हुए जय श्रीराम बोल दिया. जिसके बाद तृणमूल नेताओं ने उसे काफी प्रताड़ित किया. आसनसोल के अंदर एक मिनी पाकिस्तान बनाने की तैयारी चल रही है. इससे बचने के लिए 2026 में भाजपा को सत्ता में लाना जरूरी है. सत्ता में आने पर यहां के लोगों को स्वास्थ्य साथी के साथ केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत का भी लाभ मिलेगा. कुल 10 लाख रुपये की स्वास्थ्य सेवा मिलेगी.बाराबनी में निकाली रैली असित सिंह पर बरसे
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ मजूमदार ने बुधवार शाम को तृणमूल का गढ़ माने जानेवाला बाराबनी इलाके में पैदल रैली की. यह रैली पानुड़िया बसस्टैंड से पानुड़िया लालबंगला फुटबॉल मैदान तक पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने स्थानीय विधायक विधान उपाध्याय और बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष व ब्लॉक प्रेसिडेंट असित सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां के लोगों को उनका डर है. डरिये मत सब टाइट हो जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

