11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार अमानवीय : मंत्री

बांग्लादेश हो या कोई अन्य राष्ट्र, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करना गलत और अमानवीय है. बांग्लादेश में चल रही हालिया स्थिति, उस राष्ट्र का निजी मुद्दा है. इस मामले में राज्य नहीं, बल्कि केंद्र सरकार बयान देने की हकदार है. लेकिन एक नागरिक होने के नाते कहूंगा कि यह एक अमानवीय घटना है.

दुर्गापुर.

बांग्लादेश हो या कोई अन्य राष्ट्र, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करना गलत और अमानवीय है. बांग्लादेश में चल रही हालिया स्थिति, उस राष्ट्र का निजी मुद्दा है. इस मामले में राज्य नहीं, बल्कि केंद्र सरकार बयान देने की हकदार है. लेकिन एक नागरिक होने के नाते कहूंगा कि यह एक अमानवीय घटना है. इस संदर्भ में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि दिल्ली जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे. ये बातें राज्य के मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने दुर्गापुर में कहीं. श्री चट्टोपाध्याय तीन दिसंबर को बांकुड़ा जिले के मेजिया में डीवीसी वर्कर्स यूनियन के चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए शनिवार को पहुंचे थे. शनिवार सुबह मंत्री शोभनदेव चटर्जी ट्रेन से दुर्गापुर स्टेशन पहुंचे. जहां से वे सड़क मार्ग से मेजिया के लिए रवाना हुए. दुर्गापुर स्टेशन पर पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में उन्होंने मुर्शिदाबाद के भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर का जिक्र करते हुए कहा कि उनका शोकॉज का जवाबी लेटर मिला है. कोलकाता वापस जाकर अनुशासन समिति की बैठक बुलायेंगे और वहीं मुख्यमंत्री के परामर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा.

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट से गिरफ्तार फर्जी बीएनपी नेता के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि फर्जी पासपोर्ट एवं वीजा इस तरह के लोग कैसे प्राप्त करते हैं. इसकी जांच तो केंद्र सरकार के अधीन होती है. बांग्लादेश की स्थिति को देख विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी के पेट्रापोल सीमा बंद करने के बयान पर उन्होंने कहा कि वह कौन हैं. हमारा राज्य क्या उसके कहे अनुसार चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें