25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारोमी करेंगी मिसेज इंडिया पेजेंट में बंगाल की नुमाइंदगी

राजस्थान के जयपुर में आयोजित राज्य सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया का खिताब के िलए बंगाल से दुर्गापुर की गृहिणी पारोमी गोस्वामी को चुना गया है.

दुर्गापुर.

राजस्थान के जयपुर में आयोजित राज्य सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया का खिताब के िलए बंगाल से दुर्गापुर की गृहिणी पारोमी गोस्वामी को चुना गया है. वह दुर्गापुर के सिटी सेंटर इलाके की रहनेवाली हैं. गत आठ अगस्त को स्टार फॉरएवर की ओर से जयपुर में मिसेज इंडिया प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इसमें देश के विभिन्न प्रांतों की विवाहित महिलाओं ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में दुर्गापुर की पारोमी ने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर मिसेज इंडिया के िलए बंगाल से सबसे सुंदर महिला चुनी गयीं.

अब पारोमी गोस्वामी दिसंबर में होनेवाली राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में बंगाल से हिस्सा लेंगी. वह पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दुर्गापुर का नाम रौशन कर चुकी हैं. बताया कि गत आठ अगस्त को देशभर से मिसेज फॉरएवर स्टार ऑफ इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें राज्य से एकमात्र विजेता पारोमी गोस्वामी बनीं. इसमें उनके परिवार का भरपूर सहयोग रहा. पारोमिता के मुताबिक पिता व पति दोनों ने ग्लैमर वर्ल्ड में अपना नाम चमकाने में हमेशा मदद की है. उन्हें उम्मीद है कि वहां भी अच्छा करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें