14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्री फायर की दोस्ती से खूनी साजिश का खुलासा

सिमुलिया-चाकरा बाइपास पर सोनाइजुड़ी अंडरपास के पास हुई खौफनाक वारदात ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग के खतरों को सामने रखा है.

पुरुलिया.

सिमुलिया-चाकरा बाइपास पर सोनाइजुड़ी अंडरपास के पास हुई खौफनाक वारदात ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग के खतरों को सामने रखा है. फ्री फायर गेम के जरिए बनी दोस्ती ने हत्या व लूट की साजिश का रूप ले लिया. घटना में पीड़ित की जान तो बच गयी, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल लूट ली गयी. तीन महीने की सघन जांच के बाद पुरुलिया जिला पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.

रास्ता रोक कर जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार दो अक्टूबर 2025 की रात कोटन उर्फ बापी सरदार (26), हातीबाड़ी गांव, हुड़ा थाना क्षेत्र से बेलकुड़ी की ओर जा रहे थे. सोनाइजुड़ी अंडरपास के पास बदमाशों ने रास्ता रोक कर चाकू से गला रेत दिया. खून से लथपथ होने के बावजूद बापी सरदार किसी तरह वहां से भाग निकले. हमलावर उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये. अगले दिन तीन अक्तूबर 2025 को टामना थाने में मामला दर्ज किया गया.

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी

जांच के दौरान 31 दिसंबर 2025 को निर्मल गोदाई(21), खोजड़ा गांव, पुरुलिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से लूटी गयी मोटरसाइकिल और वारदात में इस्तेमाल दूसरी बाइक बरामद हुई. पूछताछ में उसने छिपाई गई नंबर प्लेट डब्ल्यूबी-55डी-6695 की जानकारी दी, जिसे पहचान छिपाने के लिए हटाया गया था.

ऑनलाइन प्रेम कहानी का खुलासा

तफ्तीश में सामने आया कि 2023 में फ्री फायर गेम के जरिए निर्मल गोदाईं की मुलाकात तिथि विश्वास (20) से हुई थी. दोनों के बीच संबंध गहरे हुए और इसी दौरान वारदात की योजना बनी. साजिश के तहत एक अक्तूबर 2025 की रात तिथि विश्वास पुरुलिया में मौजूद रही और पूरी गतिविधि पर नजर रखी. घटना के बाद दोनों लूटी गई मोटरसाइकिल से भाग निकले. इस आधार पर 6 जनवरी 2026 को नदिया जिले के धनतला थाना क्षेत्र के अराघाटा इलाके से तिथि विश्वास को गिरफ्तार किया गया. अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. पुरुलिया जिला पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस साजिश में और लोग शामिल थे या इसका संबंध अन्य अपराधों से भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel