9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चित्तरंजन में ऑटो व कार की भीषण टक्कर, छह से ज्यादा जख्मी

चित्तरंजन रेल नगरी के फतेहपुर रिवरसाइड इलाके में सोमवार को एक ऑटो और कार के बीच जोरदार टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए.

रूपनारायणपुर.

चित्तरंजन रेल नगरी के फतेहपुर रिवरसाइड इलाके में सोमवार को एक ऑटो और कार के बीच जोरदार टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए. जिसमें तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया है. बाकी का इलाज चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल किया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.

पुलिस के अनुसार बाराबनी थाना क्षेत्र के दोमुहानी इलाके के सात यात्री एक ऑटो में सवार होकर फतेहपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान एक चारपहिया वाहन के साथ टक्कर हुई. जिससे दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और सभी यात्री सड़क पर छिटक गये. इस हादसे में ऑटो चालक रंजीत शर्मा (50), पार्वती हांसदा (18), रोहित सोरेन (3), आरती टुडू, राधिका टुडू, मिनती सोरेन (40), बेबी सोरेन (13) और सुमिता सोरेन (31) के साथ चारपहिया वाहन चालक अभिजीत सेन (31) भी घायल हुआ. स्थानीय लोगों ने चित्तरंजन पुलिस की सहायता से सभी घायलों को पहले चित्तरंजन केजी अस्पताल पहुंचाया. वहां से गंभीर रूप से घायल रंजीत शर्मा, मिनती सोरेन और सुमिता सोरेन को बेहतर इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया है. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel