Advertisement
ममता सरकार की जगह लोगों के दिलों में
आसनसोल नगर निगम के समक्ष तृणमूल की सभा में मेयर ने गिनायी सरकार की उपलब्धियां, कहा आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के समक्ष पश्चिम बंगाल जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मां-माटी-मानुष की सरकार ने […]
आसनसोल नगर निगम के समक्ष तृणमूल की सभा में मेयर ने गिनायी सरकार की उपलब्धियां, कहा
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के समक्ष पश्चिम बंगाल जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मां-माटी-मानुष की सरकार ने विगत छह वर्षो में जो विकास कार्य किया है, वो 34 वर्षो के वामो शासन में नहीं हुआ. राज्य में शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार, नागरिक परिसेवा आदि सभी क्षेत्रों में आश्चर्यजनक विकास हुआ है. आसनसोल में कइ कॉलेज, स्कूल और नये भवन बनाये गये हैं
कन्याश्री, सबूज श्री, सबूज साथी योजनाओं से लाखों छात्र-छात्रएं लाभान्वित हो रहे हैं. वृद्धा, विधवा पेंशन का भुगतान समय से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम अंचल में पेयजल, सडक, लाइट की उत्तम व्यवस्था की गयी है. आवास आदि कई योजनाओं से नगरवासी लाभान्वित हो रहे हैं. मुख्यमत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है. सभा के दौरान पांडेश्वर, कुल्टी, रानीगंज, जामुड़िया अंचल से भाजपा, माकपा और कांग्रेस के करीब एक हजार कार्यकर्ता, समर्थक तृणमूल में शामिल हुये.
तीन वर्ष में लोगों को बांटने का काम किया मोदी सरकार ने
तृणमूल जिलाध्यक्ष वि. शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कुशल नेतृत्व में राज्य का चातुर्दिक विकास हो रहा है. भाजपाई इसे हजम नहीं कर पा रहे हैं.
केंद्र के असहयोग के बावजूद राज्य में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा समेत तमाम क्षेत्रों में निरन्तर विकास हो रहा है. दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ हिंदू-मुसलमान की राजनीति की है. विकास के हर मोरचे पर केंद्र सरकार विफल हुयी है. लोगों को केवल बांटने का काम किया जा रहा है. तृणमूल सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है. मुख्यमंत्री सभी धमोर्ं को साथ लेकर चलती हैं. फूट डालों की राजनीति करने वाले कभी भी लोगों के दिलों में जगह नहीं बना सकते हैं. जनता को अधिक समय तक भ्रम में नहीं रखा जा सकता है. तृणमूल ने छह साल में विकास कार्य कर लोगों के दिलों में जगह बनायी है. इसी का नतीजा है कि राज्य में हर जगह चुनावों में तृणमूल की ही जीत हो रही है.
जनविरोधी हो चुकी है ममता सरकार, जाने का वक्त नजदीक
बराकर. पश्चिम बंगाल सरकार पूरी तरह से जन विरोधी हो चुकी है. इसके जाने का वक्त आ गया है. अगले विधानसभा चुनाव में जनता के सहयोग से भाजपा की सरकार बनेगी. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरु वार को कल्याणोश्वरी में कहीं. श्री घोष यहां कल्याणोश्वरी मंदिर में पूजा करने आये हुए थे. उनके साथ प्रदेश सचिव संजय सिंह, जिला अध्यक्ष तापस राय, जिला सचिव आलोक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू पटेल, इंद्रजीत पाल, सत्यजीत दास तथा अमित घोष आदि मौजूद थे. श्री घोष ने कहा कि वे पूजा के दौरान राजनीति की बातें नहीं करना चाहते हैं. लेकिन सथानीय जनता के आग्रह पर वे बोल रहे हैं. उन्होंने स्थानीय जनता से पंचायत चुनाव में कमल फूल खिलाने का आग्रह किया. श्री घोष पूजा-अर्चना के बाद मैथन डैम देखने चले गये.
ये थे उपस्थित सभा में
मौके पर आसनसोल दक्षिण के विधायक सह अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा एवं संस्कृति) अभिजित घटक, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासीम, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि राय, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, टीएमवाइसी जिलाध्यक्ष बबीता दास, रवि उल इस्लाम, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, बोरो चेयरमैन मानस दास, प्रबोध राय, पार्षद शिवदास चटर्जी, विनोद यादव, श्रवण साव, सीके रेश्मा रामाकृष्णन, राजा चटर्जी, रेखा सिंह, दिनेश पांडे आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement