19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में निवासियों ने घंटों किया पथावरोध

लापरवाही. टैंकर में छिपकली देख भड़के रुइदासपाड़ा के िनवासी पानी लेने से कर िदया इनकार, बोरो चेयरमैन की पहल पर पहुंचे तीन टैंकर जामुिड़या. जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत बेनाली के रुइदासपाड़ा के निवासी सोमवार को पानी के टैंकर में छिपकली देख भड़क उठे. उत्तेजित िनवािसयों ने िवरोध प्रदर्शन शुरू कर िदया. घंटों पथावरोध िकया. खबर […]

लापरवाही. टैंकर में छिपकली देख भड़के रुइदासपाड़ा के िनवासी
पानी लेने से कर िदया इनकार, बोरो चेयरमैन की पहल पर पहुंचे तीन टैंकर
जामुिड़या. जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत बेनाली के रुइदासपाड़ा के निवासी सोमवार को पानी के टैंकर में छिपकली देख भड़क उठे. उत्तेजित िनवािसयों ने िवरोध प्रदर्शन शुरू कर िदया.
घंटों पथावरोध िकया. खबर पाकर जामुिड़या बोरो चेयरमैन शेख शानदार वहां पहुंचे एवं प्रदर्शनकािरयों को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया एवं पुन: तीन टैंकर पानी की व्यवस्था की. उल्लेखनीय है िक पानी की समस्या होने पर िनगम यहां टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति कर रहा है. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से बेनाली ग्राम के रुइदास पाड़ा में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पानी की मांग को लेकर मोहल्लावािसयों ने बेनाली की मुख्य सड़क को अवरोध कर िदया. उनका कहना है िक बेनाली में काफी समय से पेयजल का अभाव है. इलाके में दो ही नल है.
पानी 10 से 15 मिनट तक ही चलता है. प्रेशर भी काफी कम रहता है. यहां रहने वाले सभी परिवारों को पानी नहीं मिल पाता है. इस समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद से कई बार िशकायत की गयी है लेिकन इलाके की समस्या के समाधान की कौन बात करें, उनके दर्शन तक नहीं होते हैं. उनकी जगह टीएमसी के वार्ड सचिव अचिंत्य मुखर्जी दायित्व निभा रहे हैं. लेिकन सबसे बड़ी बात यह है कि अचिंत्य मुखर्जी की अनदेखी के कारण यहां पर कई लोगों ने अवैध रूप से पानी का कनेक्शन ले लिया है. कई घरों में मोटर लगे हैं. जलापूर्ति होने पर ये सभी मोटर के मार्फत पानी खींच लेते हैं. इससे पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. मोहल्ले वािसयों ने बताया िक माकपा के कार्यकाल में हमने भारी कष्ट उठाया. लेिकन टीएमसी सरकार आने के बाद आस जगी थी िक समस्या का समाधान होगा. लेिकन पेयजल की समस्या के समाधान में यह सरकार भी पूरी तरह फेल हो गयी. जो भी थोड़ा-बहुत पानी मिलता था, वह भी बंद हो गया. मौके पर पहुंचकर शेख शानदार ने कहा िक पेयजल के िलये पाइप की व्यवस्था अतिशीघ्र की जायेगी. तब तक टैंकर से जलापूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें