Advertisement
‘वो पागल नीम की लकड़ी को भी चंदन समझता है’
कुल्टी में पार्षद अमित की पहर पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन विभिन्न कविताओं के माध्यम से घंटों बहती रही विभिन्न रसों की गंगा कुल्टी. वार्ड नंबर 18 के टीएमसी पार्षद अमित तुल्सियान की पहल पर रविवार की देर शाम कुल्टी कल्ब में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. संचालन नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव […]
कुल्टी में पार्षद अमित की पहर पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन
विभिन्न कविताओं के माध्यम से घंटों बहती रही विभिन्न रसों की गंगा
कुल्टी. वार्ड नंबर 18 के टीएमसी पार्षद अमित तुल्सियान की पहल पर रविवार की देर शाम कुल्टी कल्ब में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. संचालन नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह ने किया. मेयर जितेंद्र तिवारी एवं अड्डा से वाइस चेयरमैन सह स्थानीय विधायक उज्जवल चटर्जी सहित सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया.
मेयर श्री तिवारी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कवि सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्नों के लोग आपस में मिलते है. कवि वर्तमान व्यवस्था के बारे में व्यंग्य के माध्यम से लोगों को सही जानकारी देते है. प्रशासक तथा राजनेताओं को उनमें सुधार लाना चाहिए . इस दौर में सभी व्यस्त है. ऐसे में हास्य कवि सम्मेलन उन्हें मनोरंजन देता है.
कवि सम्मेलन का संचालन स्थानीय युवा हास्य कवि पवन बॉके बिहारी ने किया. शुरूआत मिर्जापुर से आयी कवियत्नी विभा सिंह ने सरस्वती वंदना से की. श्री बिहारी ने हास्य कविता के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया. बनारस से आये कवि फजीहत गहमरी ने कहा- ‘बड़ा ही मूर्ख है / पतझड़ को भी सावन समझता है/ वो पागल नीम की लकड़ी को भी चंदन समझता है’.
कानपुर से आये कवि हेमंत पाण्डेय ने भी अपनी हास्य कविताओं के माध्यम से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. सम्मेलन में देर
रात तक कई कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर लोगों को लोट-पोट कर दिया.अवसर टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, एनडी राष्ट्रीय विद्यालय के प्राचार्य आरएन पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य विजय बहादूर सिंह, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, पार्षद प्रेमनाथ साव, पार्षद नेपाल चौधरी, पार्षद मोहम्मद खालिद खान, पूर्व सीआइसी अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सुभाष प्रसाद, टीएमसीपी नेता जतिन गुप्ता, तृणमूल नेता राकेश चौबे, रंजीत राय, राज कुमार सिंह, शिवजी यादव, विनोद यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement