Advertisement
95 फीसदी अंक लाकर अभिषेक बना टॉपर
रूपनारायणपुर : डीएवी (एचसीएल) के छात्न अभिषेक बर्णवाल ने सीबीएसई की ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (एआइएसएससीइ) के विज्ञान संकाय में 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर की प्रतिष्ठा हासिल की. विज्ञान संकाय की ही अनन्या सरकार 93.8 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और अनीश पाईन 92.6 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे. […]
रूपनारायणपुर : डीएवी (एचसीएल) के छात्न अभिषेक बर्णवाल ने सीबीएसई की ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (एआइएसएससीइ) के विज्ञान संकाय में 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर की प्रतिष्ठा हासिल की. विज्ञान संकाय की ही अनन्या सरकार 93.8 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और अनीश पाईन 92.6 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे. केंद्रीय विद्यालय (चित्तरंजन) में विज्ञान संकाय के छात्र देवोपम दास 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर बने. विज्ञान संकाय की ही श्रुति बर्णवाल 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान और हर्षराज विश्वकर्मा 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे.
132 में से 128 को िमली सफलता
डीएवी (रूपनारायणपुर) में विज्ञान संकाय में कुल 132 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. आठ छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक, 30 छात्रों को 80 से 89.9 प्रतिशत के बीच, सात छात्रों को 75 से 79.9 प्रतिशत के बीच, 56 छात्रों को 60 से 74.9 प्रतिशत के बीच और 31 छात्रों को 45 से 59.9 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त हुए. कुल 132 परीक्षार्थियों में से 128 छात्रों को सफलता मिली. चार छात्रों को कंपार्टमेंटल मिला. फेल एक भी छात्र नहीं हुआ. स्कूल के वाणिज्य संकाय में कुल 59 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. सभी सफल रहे. संकाय में एक छात्र को 90 प्रतिशत से अधिक, पांच छात्रों को 80 से 89.9 प्रतिशत के बीच, पांच छात्रों को 75 से 79.9 प्रतिशत के बीच, 12 छात्रों को 60 से 69.9 प्रतिशत के बीच, 27 छात्रों को 45 से 59.9 प्रतिशत के बीच, सात छात्नों को 33 से 44.9 प्रतिशत के बीच और दो छात्रों को 33 प्रतिशत के नीचे अंक प्राप्त हुए. 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर ऋषव जैन वाणिज्य संकाय के टॉपर बने. 87.4 प्रतिशत अंक के साथ आकाश कुमार रजक दूसरे और 86.4 प्रतिशत अंक के साथ सुकन्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही. प्राचार्य एन के महंत ने परिणाम को संतोषजनक बताया.
केंद्रीय विद्यालय (चित्तरंजन) में सिर्फ विज्ञान संकाय की ही पढ़ाई होती है. यहां से कुल 50 छात्र परीक्षा में शा मिल हुए थे. जिसमें 48 छात्र उतीर्ण हुए. दो को कंपार्टमेंटल मिला. फेल एक भी छात्र नहीं हुआ. यहां परिणाम शत प्रतिशत हुआ. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुंतल बटब्याल ने स्कूल के परिणाम को बेहतर बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement