27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज, बांकुड़ा के स्कूलों ने किया बेहतर प्रदर्शन

रानीगंज : रविवार को सीबीएसइ बोर्ड की 12वीं का परीक्षाफल घोिषत हो गया.रानीगंज डीएवी स्कूल का िरजल्ट करीब शत प्रतिशत रहा है. साइंस विभाग में कुल 34 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. 32 ने सफलता हािसल की है. आर्षित कौर ने 466 अंक प्राप्त कर पहला, यसिता जैन ने 461 अंक प्राप्त करके दूसरा तथा […]

रानीगंज : रविवार को सीबीएसइ बोर्ड की 12वीं का परीक्षाफल घोिषत हो गया.रानीगंज डीएवी स्कूल का िरजल्ट करीब शत प्रतिशत रहा है. साइंस विभाग में कुल 34 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. 32 ने सफलता हािसल की है. आर्षित कौर ने 466 अंक प्राप्त कर पहला, यसिता जैन ने 461 अंक प्राप्त करके दूसरा तथा 459 अंक प्राप्त कर अरुणाम मंडल ने तीसरा स्थान प्राप्त िकया. कॉमर्स संकाय में कुल 38 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. 35 उतीर्ण हुये हैं. 461 अंक के साथ आदर्श झुनझुनवाला ने विद्यालय में पहला स्थान हािसल िकया है. धीरज पटवारी(443) दूसरा एवं 441 अंक के साथ अविनाश जेना ने तीसरा स्थान हािसल िकया है.
ज्ञान भारती का िरजल्ट भी उत्कृष्ट हुआ है. कला विभाग में प्रथम स्थान मलाइका फिरदोस(402) ने हािसल िकया है. 354 अंक के साथ आलिया अनवर ने दूसरा तथा 319 अंक पाकर मंजू बरनवाल ने तीसरा स्थान हािसल िकया है. वाणिज्य संकाय में रमा शुक्ला(471), दीपिका साव(453) तथा पायल जाजोिदया(443) ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हािसल िकया है. विज्ञान संकाय में गौरव सिंह(458), पूजा यादव(421) तथा जयश्री जगनानी(384) ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हािसल िकया है.
बांकुड़ा के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन
बांकुड़ा. सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं के परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित हो गये. बांकुड़ा के सीबीएसई स्कूलों के नतीजे काफी बेहतर हुये हैं. बांकुड़ा डीएवी स्कूल में सभी 66 छात्रों ने बेहतर परिणाम िदया है. प्राचार्य माला शर्मा ने बताया िक साइंस एवं कॉमर्स के सात िवद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ऊपर अंक हािसल िकये हैं. साइंस में दीया पाल ने सर्वाधिक 93 फीसदी अंक अर्जित िकया है. कॉमर्स की सुप्रिया खंडेलवाल ने 92 फीसदी अंक हािसल िकया है. स्कूल का परीक्षा परिणाम 97.06 फीसदी रहा. बांकुड़ा जवाहर नवोदय विद्यालय के 17 में से 16 िवद्यार्थियों ने अच्छे अंक हािसल िकये हैं. साइंस में आकाश प्रमाणिक ने िवद्यालय में सर्वािधक 91.6 अंक हािसल िकया है. प्राचार्य केके रजोरिया ने कहा िक विद्यालय का औसतन परिणाम 78.36 हुआ है.
डीएवी पब्लिक स्कूल एमटीपीएस के स्टूडेंट्स ने भी बेहतर परिणाम हािसल िकया है. 40 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे. 36 ने बेहतर परिणाम लाया है. प्राचार्य एमपी शर्मा ने बताया िक स्कूल का रिजल्ट 80.32 फीसदी हुआ है. साइंस में 95 फीसदी अंक के साथ ज्योतिका कपाट ,पल्लवी चंद तथा शायन्तिका जाना ने पहला स्थान हािसल िकया है. सतरुपा बेहरा ने 94 फीसदी अंक पाकर दूसरा तथा स्वागत कुंडू ने 92.8 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान हािसल िकया है.
पानागढ़ का नमन सीबीएसइ 12वीं में ब्लॉक में अव्वल
पानागढ़. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं का िरजल्ट रविवार को प्रकाशित हुआ. पानागढ़ के नमन अग्रवाल ने कांकसा ब्लॉक में पहला स्थान हािसल िकया है. मां सुनीता अग्रवाल, पिता नरोत्तम अग्रवाल का होनहार पुत्र नमन दुर्गापुर हेम शीला मॉडल स्कूल का छात्र है. कॉमर्स स्ट्रीम के तहत उसने अंग्रेजी में 94, इकोनॉमिक्स में 99, बिजनेस स्टडी में 99, एकाउंटेंसी में 95, मल्टीमीडिया एंड टी में 97 तथा एिडशनल सब्जेक्ट फिजिकल एजुकेशन में 100 मार्क्स लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है. नमन की इस प्रतिभा को देखकर इलाके के लोगों में भी खुशी है. पिता ने बताया की पुत्र नमन ने माध्यमिक में भी 10 सीजीपीए लाया था. अब 12वीं में भी उत्कृष्ट अंक लाकर परिवार का नाम रौशन किया है. नमन ने बताया कि वह भविष्य में हाइस्टडी कर बिज़नेस के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करना चाहता है. नमन के इस जज्बे को देख कर इलाके के लोगों ने भी शाबाशी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें