Advertisement
ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया करायेगी इसीएल
रानीगंज : कुनुस्तोिरया एरिया अंतर्गत एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक आबीर मुखर्जी ने बताया कि इसीएल सीएसआर के तहत रानीगंज के छह ग्राम पंचायत एवं जामुिड़या, रानीगंज जामुड़िया क्षेत्र के बािशंदों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराये जाने की िदखा में कदम उठा रही है. इसके अनुमोदन के लिये बर्दवान पश्चिम के जिलाशासक के पास आवेदन […]
रानीगंज : कुनुस्तोिरया एरिया अंतर्गत एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक आबीर मुखर्जी ने बताया कि इसीएल सीएसआर के तहत रानीगंज के छह ग्राम पंचायत एवं जामुिड़या, रानीगंज जामुड़िया क्षेत्र के बािशंदों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराये जाने की िदखा में कदम उठा रही है.
इसके अनुमोदन के लिये बर्दवान पश्चिम के जिलाशासक के पास आवेदन पत्र भी भेज िदया गया है. जानकारी उन्होंने मंगलवार को एआइडब्ल्यूसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी. उन्होंने बताया कि इसीएल की सीएसआर योजना के तहत माइंस वाटर को फिल्टर कर आरओ प्लांट के माध्यम से शुद्ध पानी मुहैया कराया जायेगा. मौके पर एरिया के सीएसआर अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस दिशा में प्रबंधन काफी हद तक कार्य कर चुका है.
अतिशीघ्र परियोजना को अमली जामा पहनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि बर्बाद होते माइंस वाटर को किस प्रकार कार्य में लाया जाये तथा किस प्रकार लोगों को शुद्ध जल मिले इस दिशा में कार्य िकया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement