Advertisement
काशीपुर में होटल व्यवसायी की गला रेत कर हत्या
होटल से महज 50 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ शव बरामद हत्या का मामला दर्ज कर पुिलस ने शुरू की छानबीन आद्रा : पुरुिलया के काशीपुर थाना क्षेत्र में अपरािधयों ने होटल मालिक मंशाराम लोहार(45) की गला काट कर हत्या कर दी. होटल से 50 मीटर की दूरी पर तरुणसंघ लाइब्रेरी के पीछे […]
होटल से महज 50 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ शव बरामद
हत्या का मामला दर्ज कर पुिलस ने शुरू की छानबीन
आद्रा : पुरुिलया के काशीपुर थाना क्षेत्र में अपरािधयों ने होटल मालिक मंशाराम लोहार(45) की गला काट कर हत्या कर दी. होटल से 50 मीटर की दूरी पर तरुणसंघ लाइब्रेरी के पीछे उसका लहूलुहान शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गयी. वह काशीपुर के लोहार टोला का रहने वाला था. मृतक की पत्नी सरला लोहार ने बताया िक सोमवार रात भोजन करने के बाद वह दुकान चले गये. उन्होंने कहा िक गरमी काफी अधिक है, दुकान की ओर जा रहे हैं. काफी देर तक वह नहीं लौटे तो हमने सोचा िक वह शायद दुकान में ही सो गये.
लेिकन सुबह तक घर नहीं लौटे तो थोड़ी िचंता बढ़ गयी. इससे पहले की वह दुकान जाती स्थानीय िनवािसयों ने बताया िक मंशाराम का शव दुकान से 50 मीटर की दूरी पर तरूण संघ लाइब्रेरी के पीछे लहूलुहान हालत में पड़ा है.
अपने बेटे के साथ दौड़ी-दौड़ी वहां पहुंची तो देखा िक उनका गला काट दिया गया है. शरीर के कई हिस्से चोटग्रस्त थे. पेट पर भी प्रहार िकया गया था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पुरुिलया सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के परिजनों ने बताया िक मंशाराम के साथ किसी की दुश्मनी नहीं थी. लेिकन किसने और क्यों उसकी हत्या की उसे यह मालूम नहीं है. पुलिस मामले की गम्भीरता के साथ जांच करे और हत्यारों को पकड़ उन्हें कड़ी सजा दे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामले में अभी तक किसी की िगरफ्तारी नहीं हुयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement