21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 77 की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

आसनसोल : वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध एवं ध्रुबडंगाल संलगA इलाकों में शौचालय और नाली निर्माण की मांग पर स्थानीय महिलाओं ने नगर निगम मुख्यालय के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन किया तथा मेयर जितेंद्र तिवारी के नाम से कार्यालय में मांग पत्र सौंपा. नेतृत्व कर रही सुमित्र कुमारी, कुसुम कुमारी, रामधनी यादव, गोरी कुमारी शर्मा, […]

आसनसोल : वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध एवं ध्रुबडंगाल संलगA इलाकों में शौचालय और नाली निर्माण की मांग पर स्थानीय महिलाओं ने नगर निगम मुख्यालय के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन किया तथा मेयर जितेंद्र तिवारी के नाम से कार्यालय में मांग पत्र सौंपा.
नेतृत्व कर रही सुमित्र कुमारी, कुसुम कुमारी, रामधनी यादव, गोरी कुमारी शर्मा, शकुंतला देवी, आरती देवी आदि ने कहा कि नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डो में शौचालय निर्माण किया जा रहा है.
परंतु उनके वार्ड में जिन घरों में शौचालय नहीं है, वहां निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. मामले में स्थानीय पार्षद श्रवण साव किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं. नाली न होने के कारण बारिश में इलाके के निवासियों का रहना दुश्वार हो जाता है. बारिश का अतिरिक्त पानी लोगों के घरों और दुकानों में प्रवेश कर जाता है. कचरे के ढ़ेर और दरुगध से इलाके के निवासियों को भारी दिक्कत होती है.
पार्षद श्री साव ने कहा कि शौचालय के लिए 150 लोगों के आवास चिंहित कर आवेदन फॉर्म निगम मुख्यालय में जमा कराये गये हैं. जल्द काम आरंभ होगा. नाला बनाये जाने के लिए निगम में आवेदन किया गया है. मेयर श्री तिवारी से भी बात की गयी है. जल्द ही नाली भी बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें