Advertisement
केंद्र की योजनाओं को अपना कह जनता को गुमराह कर रहीं सीएम
दुर्गापुर : दुर्गापुर पूर्व एनटीएस तीन नंबर मंडल भाजपा की कार्यकर्ता सभा रविवार की शाम तारकनाथ हाई स्कूल में आयोजित की गई. इसमें तीन महिलाओं सहित छह माकपा समर्थकों ने भाजपा का झंडा थाम लिया. सभा को संबोधित करते हुये भाजपा नेता तापस नायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का विकास […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर पूर्व एनटीएस तीन नंबर मंडल भाजपा की कार्यकर्ता सभा रविवार की शाम तारकनाथ हाई स्कूल में आयोजित की गई. इसमें तीन महिलाओं सहित छह माकपा समर्थकों ने भाजपा का झंडा थाम लिया. सभा को संबोधित करते हुये भाजपा नेता तापस नायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का विकास करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
उनकी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी को लेनी होगी तािक राज्यवािसयों को उनकी जनहित योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे उसका लाभ उठा सके. उन्होंने कहा िक राज्य सरकार प्रधानमंत्री की योजनाओं को अपना नाम देकर राज्य की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. लेकिन जनता को मालूम है कि नकल कर के पास करना बहादुरी नहीं है बल्कि मेहनत कर पास करना समझदारी है.
उन्होंने कहा कि पुलिस बल पर और गुंडावािहनी की मदद से चुनाव में जीत दर्ज करने की कोशिश हो रही है. वाममोरचा शासन की ही पुनरावृति हो रही है. अगर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सचमुच ही विकास कार्य किया है तो डर किस बात का है. चुनाव में पुलिस और गुंडावािहनी की मदद क्यों ली जा रही है? दीदी को मालूम है कि उनकी मदद के बिना वह चुनाव हार जायेंगी. उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है बल्कि केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना नाम दिया है. समय आ गया है राज्य से इस सरकार की विदाई तय है.
इसके लिये तैयारी शुरू कर देनी चािहये. अवसर पर भाजपा नेता कल्याण दुबे, शिवशंकर बनर्जी, चिरंजीव धीवर आदि मौजूद थे.भाजपा ने फूंका बरकती का पुतला: पानागढ़. वीरभूम के रामपुरहाट में देशिवरोधी मंतव्य करने के प्रतिवाद में बरकती का पुतला दहन किया गया. स्थानीय भाजपा ने देश विरोधी बयान देने के प्रतिवाद में बरकती का पुतला बनाकर पहले फांसी पर चढ़ाया उसके बाद रामपुरहाट के पांचमाथा मोड़ पर बरकती का पुतला दहन किया गया. इससे पहले भाजपा ने धिक्कार जुलूस निकाला. रामपुरहाट शहर की परिक्रमा कर पांचमाथा मोड़ पहुंचा. इस दौरान भाजपा नेता रामकृष्ण राय, शुभािशष चौधरी आिद नेता उपस्थित थे. बयान को लेकर बरकती के खिलाफ रामपुरहाट थाना में भाजपा ने मामला दायर िकया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement