Advertisement
धोखाधड़ी में बैंक अधिकारी गिरफ्तार
खाताधािरयों के लाखों रुपये गबन करने का आरोप दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने खाताधारियों का लाखों रुपया गबन करने के आरोप में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक दीपंकर दास को गिरफ्तार कर िलया है. गुरुवार को उसे दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गयी. इस्पात नगर […]
खाताधािरयों के लाखों रुपये गबन करने का आरोप
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने खाताधारियों का लाखों रुपया गबन करने के आरोप में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक दीपंकर दास को गिरफ्तार कर िलया है. गुरुवार को उसे दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गयी. इस्पात नगर के सेकेंडरी इलाका िनवासी दीपंकर के खिलाफ साजिश के तहत ग्राहकों का रूपया ठगने का मामला दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है िक बुधवार झंडाबाग मोड़ के समीप बैंक ऑफ इंडिया के फ्रेंचाइजी शाखा कार्यालय के समक्ष दर्जनों ग्राहकों ने रुपया गबन करने का आरोप लगाते हुये बवाल िकया था. खबर िमलने पर दुर्गापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया था. जांच के बाद बुधवार की शाम शाखा प्रबंधक दीपंकर दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
शाखा कार्यालय में दो वर्ष में आस-पास के सैकड़ों लोगों ने खाता खुलाया था और अपनी कमाई का लाखों रुपया खाते में रखा था. आरोप है कि दो महीने से बैंक की ओर से ग्राहक को निकासी के तौर पर रुपया नहीं दिया जाता था. इस कारण ग्राहक काफी परेशान हो रहे थे. बुधवार दोपहर ग्राहकों ने बैंक के समीप जमा होकर खाते में जमा रुपया निकासी की मांग करने लगे. बैंक कर्मियों द्वारा रूपया देने से इनकार करने के बाद ग्राहकों ने जमकर हंगामा मचाते हुए बैंक अधिकारी पर रुपया हड़पने का आरोप लगाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement