Advertisement
बंकोला कोलियरी में श्रमिकों का पानी के लिए प्रदर्शन, अधिकारियों को घेरा
अंडाल : जलापूर्ति की मांग को लेकर श्रमिकों ने केकेएससी के बैनर तले बंकोला कोलियरी के हाजिरी घर के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साये श्रमिक तथा उनके परिजनों ने कोलियरी अभिकर्ता सुभाशीष घोष एवं प्रबंधक अनूप मंडल का घेराव किया. बाद में सकारात्मक आश्वासन मिलने पर उन्हें मुक्त किया. केके एससी के केशव बनर्जी, […]
अंडाल : जलापूर्ति की मांग को लेकर श्रमिकों ने केकेएससी के बैनर तले बंकोला कोलियरी के हाजिरी घर के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साये श्रमिक तथा उनके परिजनों ने कोलियरी अभिकर्ता सुभाशीष घोष एवं प्रबंधक अनूप मंडल का घेराव किया. बाद में सकारात्मक आश्वासन मिलने पर उन्हें मुक्त किया. केके एससी के केशव बनर्जी, हरिशंकर घोष, अजय सोनार ने बताया कि दो महीने से क्वार्टरों के नलों में जलापूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है.
पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है. महिलाएं कुमारडी कोलियरी से पानी लाकर अपनी जरूरतें पूरा कर रही हैं. प्रबंधन आठ नंबर साइिडंग में रखे कोयला के ऊपर पानी छिड़काव की व्यवस्था कर रही है. लेकिन हजारों श्रमिकों के क्वार्टरों में पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. बंकोला एरिया महाप्रबंधक मनोज कुमार ने शनिवार तक पानी की समस्या को दूर करने की आश्वासन दिया है. आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement