Advertisement
इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ निवेश को बढ़ावा
संसाधन. पश्चिम बर्दवान जिलाशासक शंशाक शेट्ठी ने तय की प्राथमिकताएं जिलाशासक का प्रभार संभालने के बाद से ही जिलाशासक शंशाक शेट्ठी जिले को संगठित रूप देने में जुट गये हैं. छुट्टी के दिनों में भी अधिकारियों के साथ बैठकें कर चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाते रहे. प्रभात खबर से विशेष भेंट में उन्होंने अपनी […]
संसाधन. पश्चिम बर्दवान जिलाशासक शंशाक शेट्ठी ने तय की प्राथमिकताएं
जिलाशासक का प्रभार संभालने के बाद से ही जिलाशासक शंशाक शेट्ठी जिले को संगठित रूप देने में जुट गये हैं. छुट्टी के दिनों में भी अधिकारियों के साथ बैठकें कर चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाते रहे. प्रभात खबर से विशेष भेंट में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनायी तथा पुलिस कमीश्नरेट के साथ जटिलताओं पर भी चर्चा की.
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान के जिलाशासक शशांक शेटठी ने कहा कि पहले जिलाशासक के रूप में उनकी प्राथमिकता जिला में विकास कार्यो को गति देना, शिल्पांचल क्षेत्र में अत्यधिक निवेश को बढ़ावा देकर नये उद्योगों की स्थापना करना तथा उद्योगपतियों को बेहतर औद्योगिक माहौल उपलब्ध कराना शामिल है. सोमवार को विशेष भेंट में उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही उन्हें प्रभार मिला है तथा नया जिला होने के कारण संरचनात्मक ढ़ांचे के विकास के साथ ही कार्यो को बेहतर तरीके से समन्वित करने की चुनौती उनके सामने हैं. अधिकारियों की टीमवर्क संस्कृति से वे इसे करने में जुटे हैं.
जिलाशासक श्री शेट्ठी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रकचरल सेटअप को जल्द से जल्द पूरा करना टाइम लाइन के अंदर सभी परियोजनाओं को पूरा करना और लोगों तक बेहतर परिसेवा पहुंचाना मुख्य चुनौती है.
अविभाजित बिहार के रांची में जन्मे और आइआइटी (खड़गपुर) से बी-टेक की पढ़ायी पूरी कर देश के लिए कुछ करने की जज्बा लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने श्री शेट्ठी ने कहा कि नये जिला का गठन होने से प्रशासन को लोगों तक सही समय पर परियोजनाओं को पहुंचाना होगा. परियोजनाओं के क्रियान्वयन को सही तरीके से देखभाल करने में अधिकारियों को काफी सुविधा मिलेगी और परियोजनाओं का सही तरीके से लाभ आम जनता को मिल पायेगा.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान को जिला का दर्जा मिल गया है. पूर्ण रुप से प्रभाव में आने में थोड़ा वक्त लग सकता है.जिला के कार्य को प्रथम दिन से ही सुचारु रुप से चलाने के लिए सभी विभागों को दायित्व मौजूदा अधिकारियों में बांट दिया गया है.
पुलिस कमिश्नरेट की मौजूदगी में नये जिला में विधि व्यवस्था में जिलाशासक की भूमिका पर उन्होंने कहा कि अन्य जिला में जिस प्रकार पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन आपसी तालमेल के साथ विधि व्यवस्था संभाल रहे है, उसी प्रकार यहां भी चलेगा. हथियारों के लाइसेंस आवंटन पर उन्होंने कहा कि जिला विभाजन से पूर्व जो प्रक्रिया यहां चल रही थी वही प्रक्रिया जारी रहेगी.
नगर निगम क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर जिलाशासक की भूमिका पर उन्होंने कहा कि नगरनिगम क्षेत्र में कुछ कार्य जिला प्रशासन का होता है. कुछ कार्य नगर निगम प्रशासन अपने स्तर से करता है. आपसी तालमेल से सभी कार्यो को अंजाम दिया जायेगा. बर्दवान जिला परिषद का बंटवारा न होने के कारण जिला परिषद के कार्यपालक अधिकारी का पद पूर्व बर्दवान के जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव के पास है. ऐसे में पश्चिम बर्दवान जिला के विकास कार्य के लिए किसी प्रकार की समस्या होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसपर सरकारी अधिसूचना जारी होगी. तब तक आपसी तालमेल से ही कार्य चलेगा.
नये जिले के अधिकािरयों व कर्मचारियों की नियुक्ति शीघ्र
जिलाशासक ने कहा कि नये जिले के लिए जितने अधिकारी कर्मचारी चाहिए, उनके पदों का सृजन हो गया है.जल्द ही सारे पदों पर नियुक्ति हो जायेगी. अतिरिक्त जिलाशासक कार्यालय के समाप्त हो जाने और सदर महकमा जिले में समायोजित हो जाने से सदर महकमा के कुछ अधिकारी कर्मचारी को छोड़कर एडीएम और एसडीएम कार्यालय के सारे अधिकारी और कर्मचारियों का समायोजन जिला कार्यालय में हो जायेगा. अड्डा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पद श्री शेटठी के पास नये आदेश जारी होने तक रहेगा. उन्होंने कहा कि नये जिला का वेबसाइट और मोबाइल एप बनाने का कार्य एनआइसी को दिया गया है. जल्द इनकी लांच्¨िग होगी. दोनो जिला के रिकार्ड, संपत्ति, संसाधन बंटवारा के लिए प्रक्रिया आरंभ हो गयी है.
नये जिला के भूमि विभाग का रिकार्ड रुम आसनसोल में ही बनेगा. सरकारी परियोजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, मनरेगा आदि परिसेवा जनता तक पहुंच रही है या नहीं, इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में जाकर जनता दरबार लगाकर सीधे जनता से रु-ब-रु होकर उनसे जानकारी लेंगे और वहां बैठकर ही आम लोगों के समस्या का समाधान करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement