Advertisement
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार युवक ने कर ली आत्महत्या
बेनाचिति : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पातनगर के अकबर रोड लाल मैदान के समीप शुक्रवार सुबह कालीदास मुखर्जी(24) द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद गुस्साए स्थानीय िनवािसयों ने मोड़ के समीप एक दुकान में तोड़फोड़ करते हुये दुकान मािलक एवं उनकी बेटी की पिटायी कर दी. सूचना पाकर दुर्गापुर थाना पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और दुकान […]
बेनाचिति : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पातनगर के अकबर रोड लाल मैदान के समीप शुक्रवार सुबह कालीदास मुखर्जी(24) द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद गुस्साए स्थानीय िनवािसयों ने मोड़ के समीप एक दुकान में तोड़फोड़ करते हुये दुकान मािलक एवं उनकी बेटी की पिटायी कर दी.
सूचना पाकर दुर्गापुर थाना पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और दुकान से अंग्रेजी शराब की कई बोतलें बरामद कीं. अवैध शराब की िबक्री के आरोप में दुकान मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी.
बताया जा रहा है िक दुकान संचालक की पुुत्री के साथ कालीदास मुखर्जी (24) का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों परिवारों को इसकी जानकारी थी. शादी को लेकर दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम लड़की ने कालीदास से शादी करने से इनकार कर िदया था. इससे िनराश होकर उसने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
शुक्रवार सुबह उसका झूलता शव देखकर पिता प्रशांत मुखर्जी, मां ज्योत्सना मुखर्जी ने लड़की पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुये हंगामा मचा िदया. शोरगुल करते हुए बस्ती के लोगों को एकत्रित कर िदया. कुछ देर के बाद सभी ने साथ मिलकर दुकान पर हमला कर िदया. दुकान में तोड़फोड़ करने लगे. बस्ती निवासी अंतरा सिंह, सुजाता कर्मकार ने बताया कि युवकों को प्रेम में फांस कर उनसे रुपये वसूलती थी. कालीदास को भी शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फांस िलया था. उससे भी वह रुपये ऐंठती थी. लेिकन अंत में उसने काली से शादी करने से इनकार कर िदया. इस कारण काली मानिसक रूप से तनावग्रस्त हो गया और फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर डाली. परिवार वाले भी बेटी का सहयोग करते थे. िपता दुकान में शराब, गांजा का अवैध कारोबार करता है. पुलिस को उनके िखलाफ कार्रवाई कर उन्हें सख्त सजा देनी चाहिये. पुलिस ने बताया कि हिरासत में में लेकर पूछताछ की जा रही है.
विवाह के डर से भागी किशोरी को पुलिस ने िकया उद्धार
पानागढ़. वीरभूम के मोहम्मद बाजार के खड़िया ग्राम की रहने वाली किशोरी जबरन विवाह कराये जाने पर घर से भाग गयी. बाद में उसे सांइथयां पुलिस ने उद्धार किया. किशोरी का कहना है कि वह पढ़ना चाहती है. लेकिन उसकी मौसी जबरन उसका विवाह कराना चाहती है. किशोरी को पुलिस ने सिउड़ी भेज िदया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement