14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के आंदोलन में वाटर कैनन प्रयोग के विरोध में धिक्कार दिवस

काला बैज लगाकर शिक्षकों ने की ड्यूटी सीएलरसी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन रूपनारायणपुर : 24 जून को कोलकाता रानी राशमणि एवेन्यू में वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर राज्य के शिक्षकों द्वारा की जा रही आंदोलन पर पुलिस बल और वाटर कैनन का प्रयोग करने के विरोध गुरुवार को यूनाइटेड प्रायमरी […]

काला बैज लगाकर शिक्षकों ने की ड्यूटी

सीएलरसी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन

रूपनारायणपुर : 24 जून को कोलकाता रानी राशमणि एवेन्यू में वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर राज्य के शिक्षकों द्वारा की जा रही आंदोलन पर पुलिस बल और वाटर कैनन का प्रयोग करने के विरोध गुरुवार को यूनाइटेड प्रायमरी टीचर वेलफेयर असोसिएसन सालानपुर इकाई के बैनर तले चित्तरंजन सर्किल के शिक्षकों ने धिक्कार दिवस पालन किया.

इस दिन शिक्षकों ने काला बैच लगाकर सारे कार्य किये और चित्तरंजन सर्किल के सर्किल लवेल रिसोर्स सेंटर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. सर्किल के 70 प्राइमरी स्कूल के प्रतिनिधि उपस्थित थे. एसोसिएशन के सालानपुर इकाई के संयोजक निखिल माजी ने बताया कि 24 जून को कोलकाता में राज्य भर से आये शिक्षकों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. राज्य सरकार उनसे बात करने के बजाय उनपर पुलिस बल और वाटर कैनन का प्रयोग किया. यह निंदनीय है.

इसके विरोध में राज्यभर में गुरुवार को प्रायमरी स्कूल के सभी शिक्षक धिक्कार दिवस का पालन किया. जिसके तहत चित्तरंजन सर्किल में भी यह पालन किया गया. सभी शिक्षक काला बैच लगाकर स्कूल में गए. इस दिन सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय में शिक्षकों का डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑफ एजुकेशन (डाइस) के फॉर्म भरने का प्रशिक्षण था. प्रशिक्षण में भी सभी शिक्षक काला बैच पहने थे. प्रशिक्षण के बाद सीएलआरसी कार्यालय के समक्ष कोलकाता की घटना पर विरोध जताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें