7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : 28 को जेल भरो आंदोलन की तैयारी की जिला कांग्रेस ने

आसनसोल : आगामी 28 जनवरी की जेल भरो आंदोलन तथा लोक सभा चुनाव के मुद्दे पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सह सांसद गौरव गोगाई ने बुधवार को आसनसोल होटल इन में जिला कमेटी के सदस्यो के साथ बैठक की. जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, इंटक के जिला महासचिव प्रदीप चटर्जी, शाहीद परवेज, आसनसोल साउथ ब्लॉक […]

आसनसोल : आगामी 28 जनवरी की जेल भरो आंदोलन तथा लोक सभा चुनाव के मुद्दे पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सह सांसद गौरव गोगाई ने बुधवार को आसनसोल होटल इन में जिला कमेटी के सदस्यो के साथ बैठक की. जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, इंटक के जिला महासचिव प्रदीप चटर्जी, शाहीद परवेज, आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम खान, आसनसोल नार्थ ब्लॉक अध्यक्ष एसएम मुस्तफा, हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुक्के सिंह, इंटक नेता चंडी बनर्जी, विजय सिंह, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सौभिक मुखर्जी, कुल्टी यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत दास, आसनसोल नार्थ ब्लॉक यूथ अध्यक्ष गौरव राय, प्रसनजीत पुईतुंडी, जीतू सिंह आदि उपस्थित थे.
बैठक में आगामी 28 जनवरी की जेल भरो आंदोलन को सफल करने पर चर्चा हुई. आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर ब्लॉक तथा बूथ, पंचायत कमेटी आदि का गठन करने का निर्देश दिया गया. श्री गोगाई ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ तीन राज्यो में कांग्रेस की जीत बूथ तथा पंचायत कमेटियों की सक्रिय योगदान से हुई है.
महिला कांग्रेस, यूथ, छात्र परिषद् सभी को मिलकर कार्य करना होगा. पश्चिम बंगाल में एकमात्र विकल्प कांग्रेस है. देश की सभी राजनैतिक पार्टियो को राहुल गांधी पर विश्वास है. भाजपा दंगा फसांद कराकर वोट की राजनीति कर रही है. तृणमूल कांग्रेस को लेकर सत्ता में आया और उसी कांग्रेस को तोडने की कोशिश कर रही है.
इंटक से पार्टी के लिए सहयोग मांगा गौरव गोगाई ने
बर्नपुर. एआईसीसी सचिव गौरव गोगाई ने आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) के बारी मंजिल स्थित कार्यालय में बैठक की. जिसमें महासचिव हरजीत सिंह, गौरीशंकर सिंह, अजय राय, विजय सिंह, अजय दूबे आदि शामिल थे. श्री गोगाई ने कहा कि आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण आगामी लोक सभा चुनाव में इंटक का पूरा सहयोग चाहिए. उन्होने आईएसपी में मजूदरो की समस्याओ को इस्पात मंत्री तक तथा संसद में पहुंचाने का आश्वासन दिया.
श्री सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार के समय आईएसपी का आधुनिकरण हुआ था.आईएसपी महारत्न में शामिल है. महारत्न होने के बाद भी सरकार आईएसपी के लंबित पड़े मामलो पर सुध नही ले रहा है. आसनसोल राहालेन स्थित पार्टी कार्यालय में भी सांसद श्री गोगाई ने बैठक की. जिसमें शाहीद परेवज, अशोक राय, शशि दुबे, विनसेट व्हीलर, वशिष्ट सिंह, मामून रसीद, सौमिक मुखर्जी, राजीव वर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें