10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर : वार्ड 80 के शांतिनगर रोड में आग से लाखों की क्षति

गली में रखे गये थे केरोसिन भरे ड्रम, आग लगते ही रिसाव शुरू केरोसिन के साथ आग फैलती गयी गली में दोनों ओर, भारी क्षति नाराज लोगों ने मालिक के परिजनों को बनाया बंधक, मुआवजे की मांग बर्नपुर : वार्ड संख्या 80 अंतर्गत शांतिनगर रोड नेताजी रोड स्थित शिवमंदिर के पीछेवाली गली में मानू पासवान […]

  • गली में रखे गये थे केरोसिन भरे ड्रम, आग लगते ही रिसाव शुरू
  • केरोसिन के साथ आग फैलती गयी गली में दोनों ओर, भारी क्षति
  • नाराज लोगों ने मालिक के परिजनों को बनाया बंधक, मुआवजे की मांग
बर्नपुर : वार्ड संख्या 80 अंतर्गत शांतिनगर रोड नेताजी रोड स्थित शिवमंदिर के पीछेवाली गली में मानू पासवान के केरोसिन ड्रम में रविवार की सुबह आग लग गई. चारो ओर आग की लपटे तथा धुएं के गुब्बार को देखकर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया गया.
दमकल विभाग को सूचना दी गई. दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सनद रहे कि गली में तीन ड्रम में केरोसिन रखा गया था. रात को तेजी से बहती हवा के कारण किसी चिंगारी से आग लग गयी.
प्लास्टिक ड्रम में लगी आग से प्लास्टिक गलने लगा. ड्रम से निकले केरोसिन आग की लपटो के साथ नाली में बहने लगा. नालियों से सटे घरों की दीवारें, खिडकी, स्कूटी आदि आग की भेंट चढ़ गई. नाली में बहते हुये केरोसिन के कारण चारो तरफ आग की लपटे दिखाई पड़ रही थी.
अग्निकांड में शंकर साह तथा निशिकांत दास के घर में सबसे अधिक नुकसान हुआ. खिडकी से होकर आग उनके घर में रखी सामानों में पकड लिया.
जिससे कीमती सामान जल कर राख हो गया. स्थानीय निवासियो ने मन्नू पासवान से मुआवजे की मांग को लेकर उसके घर का घेराव किया. उसके घर पर ताला जड़ दिया. उसके परिवार के सदस्य घर के भीतर कैद हो गये.
जबकि मन्नू आग लगने के बाद ही इलाके से फरार हो गया. स्थानीय निवासी वामापद भट्टाचार्या (गोबू) ने मन्नू के घर से ताला खुलवाया. इस घटना में मन्नू पासवान का घर का सामने का दरवाजा तथा उसके घर के सामने खडी स्कूटी जल गई.
स्थानीय पार्षद विनोद यादव ने अवर निरीक्षण ए प्रांतिक से खतरनाक ज्वलनशील पदार्थो को गली में संग्रहित करने से रोकने के लिये कार्रवाई करने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें