Advertisement
तंत्र साधना से मृत बच्चे को जिंदा करने की कोशिश, चार गिरफ्तार
बांकुड़ा : सारेंगा गांव में तंत्र साधना से मृत बेटे को जिंदा करने की कोशिश करने वाले आदिवासी परिवार के चार सदस्यों को सारेंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगल किस्कू के बेटे की दो वर्ष पहले मौत हो गयी थी. उसे समाधि दे दी गई थी. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले परिवार […]
बांकुड़ा : सारेंगा गांव में तंत्र साधना से मृत बेटे को जिंदा करने की कोशिश करने वाले आदिवासी परिवार के चार सदस्यों को सारेंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगल किस्कू के बेटे की दो वर्ष पहले मौत हो गयी थी. उसे समाधि दे दी गई थी. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले परिवार के सदस्य को स्वपन आया कि बेटे को जीवित किया जा सकता है.
इसके बाद परिजनों ने तंत्र साधकों, ओझाओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया. साधक मंगलवार को उनके घर पहुंचे. बच्चे को कब्र खोदकर निकाला गया. वहां सिर्फ हड्डियां मिलीं. उसे बाहर निकाल तंत्र-मंत्र के जरिये उसे जीवित करने की कोशिश की जाने लगी. इलाके के लोगों को भनक लगी तो वे कौतूहलतावश वहां जुट गये. तंत्र साधना में लीन लोगों को घर में बंद कर पुलिस को खबर दी.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को काबू में किया. घटना को लेकर गोराचंद मुर्मू ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोग मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हैं. ओझाओं के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने पिता समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement