23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांतुड़ी में आदिवासी स्कूली छात्रा से गैंग रेप

नितुरिया : सांतुड़ी थाना अंतर्गत दुमदुम में आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की प्राथमिकी दर्झ करायी गयी है. रविवार को परिजनों ने महिला रिश्तेदार समेत सात के खिलाफ सांतुड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. कुल्टी थाना अंतर्गत चिनाकुड़ी देबू धौड़ा निवासी अपनी पत्नी और 13 […]

नितुरिया : सांतुड़ी थाना अंतर्गत दुमदुम में आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की प्राथमिकी दर्झ करायी गयी है. रविवार को परिजनों ने महिला रिश्तेदार समेत सात के खिलाफ सांतुड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
कुल्टी थाना अंतर्गत चिनाकुड़ी देबू धौड़ा निवासी अपनी पत्नी और 13 वर्षीया बेटी के साथ सांतुड़ी थाना के दुमदुम में रिश्तेदार के घर शादी में भाग लेने आया था. वैवाहिक कार्यक्रम 21 जून को था. उसकी बेटी आठवीं कक्षा की छात्रा है.
वैवाहिक समारोह के दौरान रिश्तेदार की लड़की उनकी बेटी को गांव घूमाने ले गयी. उसे घर से काफी दूर तालाब के किनारे ले गयी. वहां पहले से ही कुछ लड़के इंतजार कर रहे थे. उसने सभी युवकों से परिचय कराया. इसके बाद उसे उन्हीं युवकों के साथ छोड़ कर बहाना बना घर वापस लौट आयी. काफी रात तक बेटी को घर में नहीं पाकर उसकी तलाश शुरू हुयी. 22 जून की सुबह उसे तालाब के किनारे बेहोश पाया गया. पूरा परिवार उसी समय चिनाकुड़ी वापस लौट आया. 23 जून को पीड़िता की तबीयत बिगड़ गयी. उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़िता के पिता ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद जब उन्होंने अपनी बेटी से पूछताछ की तो इसका खुलासा हुआ. रिश्तेदार की बेटी उसे छह युवकों के बीच छोड़कर चली आई थी. पीड़िता सभी को पहचानती है पर किसी का नाम नहीं जानती. उन युवकों ने पूरी रात उसके साथ गैंग रेप किया. इसी दौरान वह बेहोश हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर दुमदुम में उत्तेजना फैल गयी. आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कड़ी सजा देने की मांग पर पीड़िता के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने सांतुड़ी थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. मामले की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परिजात विश्वास तथा एसडीपीओ अभिजित चौधरी थाना पहुंचे और पूरी घटना की समीक्षा की. उनकी उपस्थिति में पीड़िता की परिजनो ने सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी आरोपियो को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जिला अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें