30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात थानों के थानेदार बदले गये, पंचायत चुनाव के बाद पहली बार थोक के भाव में बदलाव

आसनसोल : पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार को 28 अवर निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ. जिसमें सात थाना प्रभारी शामिल है. पाण्डवेश्वर के थाना प्रभारी सुब्रत घोष को रानीगंज थाना प्रभारी, एटीएस के थाना प्रभारी संदीप दास को कोक ओवेन थाना प्रभारी, बुदबुद के थाना प्रभारी अजय मंडल को बाराबनी का थाना प्रभारी, बाराबनी के […]

आसनसोल : पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार को 28 अवर निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ. जिसमें सात थाना प्रभारी शामिल है. पाण्डवेश्वर के थाना प्रभारी सुब्रत घोष को रानीगंज थाना प्रभारी, एटीएस के थाना प्रभारी संदीप दास को कोक ओवेन थाना प्रभारी, बुदबुद के थाना प्रभारी अजय मंडल को बाराबनी का थाना प्रभारी, बाराबनी के थाना प्रभारी दिव्येन्दु दास को आसनसोल साउथ थाना प्रभारी, कोक ओवेन के थाना प्रभारी अर्घ मंडल को खुफिया विभाग में, आसनसोल साउथ के थाना प्रभारी मनोरंजन मण्डल को पाण्डवेश्वर का थाना प्रभारी, रानीगंज के थाना प्रभारी प्रमित गांगुली को बुदबुद थाना का प्रभारी बनाया गया.
जारी विज्ञप्ति के अनुसार आसनसोल नॉर्थ थाना के एसआइ मीर हुमायूं कबीर को आसनसोल साउथ सब ट्रैफिक गार्ड का प्रभारी, आसनसोल साउथ सब ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी मृण्मय हयात को आसनसोल नॉर्थ थाना, आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी हिमांशु साहा को नियामतपुर फांडी का प्रभारी, नियामतपुर फांडी प्रभारी चित्ततोष मंडल को जमुड़िया ट्रैफिक गार्ड प्रभारी, दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी अजय कुमार गुप्ता को दुर्गापुर थाना, कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी प्रबीर पाल को आसनसोल साउथ थाना में, जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी सुकान्त मंडल को लाइन ओआर, लाइन ओआर तोजामल मंडल को आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड का प्रभारी, डीडी के दिनेश मंडल को एटीएस का थाना प्रभारी, चौरंगी फांडी प्रभारी मैनूल हक को पंजाबी मोड़ फांडी का प्रभारी, पंजाबी मोड़ फांडी प्रभारी अनन्त राय को चौरंगी फांडी प्रभारी, निमचा फांडी प्रभारी बिजन समादार को कुल्टी ट्रैफिक गार्ड का प्रभारी, बराकर फांडी के प्रभारी विजय दलपति को उखड़ा फांडी प्रभारी, उखड़ा फांडी प्रभारी पार्थ प्रतिम चक्रबर्ती को बाराबनी थाना, कन्यापुर फांडी प्रभारी मोनोजित धारा को निमचा फांडी प्रभारी, दुर्गापुर थाना के विप्लब दे को कन्यापुर फांडी प्रभारी, बनबहाल फांडी के प्रभारी सुदीप्त प्रामाणिक को बराकर फांडी प्रभारी, अंडाल फांडी के रविन्द्र नाथ दुलाई को बनबहाल फांडी प्रभारी, अंडाल थाना के अमरनाथ दास को मलानदिघी पुलिस कैम्प का प्रभारी, कांकसा थाना के राजीव भट्टाचार्या को अंडाल थाना, दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड के अनूप कुमार हाती को दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड का प्रभारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें