Advertisement
स्कूलों के आसपास तंबाकू बेचने वालों की खैर नहीं
बर्दवान : विद्यालयों के आसपास गुटका, तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं है. लगभग 200 मीटर के दायरे में तंबाकू की बिक्री पर पूर्ण रूप से निषेधाज्ञा जारी किया गया है. उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगेगा. कड़ाई से कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्कूल के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर निषेधाज्ञा जारी […]
बर्दवान : विद्यालयों के आसपास गुटका, तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं है. लगभग 200 मीटर के दायरे में तंबाकू की बिक्री पर पूर्ण रूप से निषेधाज्ञा जारी किया गया है. उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगेगा. कड़ाई से कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्कूल के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर निषेधाज्ञा जारी होगा. पूर्व बर्दवान के स्कूल निरीक्षक खगेंन्द्रनाथ राय ने यह जानकारी दी. जिले के सभी स्कूल, स्कूल के सामने पोस्टार चिपकाकर लोगों को जागरूक करने का फैसला किया गया है.
जिला के संबंधित विभाग के मुताबिक पिछले वर्ष पांच मार्च को जिले के ढाई हजार विद्यालयों में एक साथ अभियान चलाकर वहां की समस्याओं की सूची बनायी गयी थी. आगामी 5 जुलाई को पुन: इस तरह का अभियान चलाया जायेगा. सर्वशिक्षा परियोजना अधिकारी शारदवती चौधरी ने बताया कि इस वर्ष जिले के कई स्कूलों का माध्यमिक रिजल्ट संतोषजनक नहीं हुआ. जिन विद्यालयों के नतीजे अच्छे नहीं हुये, उन विद्यालयों के विद्यार्थियों को तीन महीने विशेष कोचिंग दी जायेगी. अनुमंडल अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. प्रशासन सूत्रों के मुताबिक अनुमंडल आधिकारी विद्यालयों का दौराकर शिक्षकों के साथ चर्चा करेंगे.
मामले में एक रपट तैयार कर जिला प्रशासन के उच्चपदस्थ अधिकारियों को सौपेंगे. शारदवती चौधरी ने बताया कि विभिन्न विषयों के 20 अभिज्ञ शिक्षकों की एक सूची तैयार की जायेगी. ये स्टूडेंट्स का भय दूर करेंगे. चयनित शिक्षकों के पढ़ाने की स्टाइल की वीडियो रिकार्डिंग कर उसे विभिन्न विद्यालयों में भेजा जायेगा. शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में ढांचागत सुविधाओं पर जोर देने की सलाह दी है. राज्य सरकार ने इसके लिये उचित राशि मंजूर की है. हर अनुमंडल में दो विद्यालयों को चयनित कर वहां 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक टीम भेजी जायेगी. इस तरह अंग्रेजी, मैथ जैसे विषयों का खौफ विद्यार्थियों के मन से दूर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement