Advertisement
माकपा पार्षद को तृणमूल कांग्रेस में आने का दिया न्योता
रानीगंज : रानीगंज के वार्ड नंबर 89 के अंजुमन इमदाद-ए-वहमी ने मंगलवार की शाम को ईद के मौके पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें मेयर जितेंद्र तिवारी का स्वागत किया गया. विभिन्न संस्थाओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वार्ड नंबर 89 के माकपा पार्षद आरिज जलेश की देखरेख में […]
रानीगंज : रानीगंज के वार्ड नंबर 89 के अंजुमन इमदाद-ए-वहमी ने मंगलवार की शाम को ईद के मौके पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें मेयर जितेंद्र तिवारी का स्वागत किया गया. विभिन्न संस्थाओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वार्ड नंबर 89 के माकपा पार्षद आरिज जलेश की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने मेयर को समस्यायों से अवगत कराया. लोगों ने बताया कि इलाके में ठीक ढंग से साफ-सफाई नहीं होती है.
यहां मौजूद लाइब्रेरी में बिजली की व्यवस्था नहीं है. इसे सरकारी फंड मुहैया नहीं कराया जाता है. मेयर ने सभी समस्याओं को गौर से सुना. उन्होंने कहा कि समस्याएं दूर हो जायेंगी. यहां और भी बेहतर तरीके से कार्य होगा. यदि वार्ड 89 पार्षद आरिज जलेश टीएमसी में शामिल हो जायें. उन्होंने कहा कि नगर निगम अपना कार्य अवश्य करेगा. लेकिन यदि आरिज जलेश टीएमसी में आ जाते हैं तो सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाएं भी उन्हें बेहतर ढंग से मिल पायेंगी.
इलाके का बहुमुखी विकास होगा. उन्होंने वार्डवासियों से ईद के मौके पर ईदी के रूप में ‘आरिज मुझे दे दे’ की मांग की. मौके पर बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा ने कहा कि समस्याओं से मुझे अवगत करायें. मेयर से बातचीत कर उसका समाधान का प्रयास किया जायेगा. मौके पर पार्षद वसीम उल हक, मोइन खान के अलावा अंजुमन इमदाद-ए-वहमी की ओर से परवेज अख्तर, अधिवक्ता कमाल खान, आसनसोल नगर निगम के उर्दू अकादमी के अध्यक्ष सावरा हिना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement