Advertisement
गांधी मोड़ से सिटी सेंटर तक नजर आया तृणमूल कॉग्रेस का विरोध प्रदर्शन
दुर्गापुर : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने के खिलाफ सिटी सेंटर इलाके में शुक्रवार को यूथ तृणमूल ने रैली निकाली. गांधी मोड़ से शुरू की गई रैली सिटी सेंटर के विभिन्न इलाकों का परिक्रमा कर चतुरंग मैदान में समाप्त हुयी. रैली का नेतृत्व तृणमूल जिला अध्यक्ष वी शिवदासन […]
दुर्गापुर : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने के खिलाफ सिटी सेंटर इलाके में शुक्रवार को यूथ तृणमूल ने रैली निकाली. गांधी मोड़ से शुरू की गई रैली सिटी सेंटर के विभिन्न इलाकों का परिक्रमा कर चतुरंग मैदान में समाप्त हुयी.
रैली का नेतृत्व तृणमूल जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासु, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, युवा अध्यक्ष बबीता दास आदि ने किया. जिलाध्यक्ष श्री दासू ने कहा कि केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों एवं मध्यम वर्ग समाज के लोगो को खत्म कर देना चाहती है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने से आम जनता परेशान हो चुकी है.
अच्छे दिन लाने का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार पूरी तरह से जनता को लूटने में लगी हुई है. राज्य सरकार केंद्र सरकार की नीतियों का लंबे अरसे से कड़ा विरोध करती आ रही है. मुख्यमंत्री के सिपाही होने के नाते संगठन एवं सभी शाखा संगठनों को एक साथ मिलकर लगातार आंदोलन करने का निर्देश दिया गया है. महिला , युवा ,छात्र ,श्रमिक यूनियन सभी एक साथ मिलकर बारी बारी से केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकालेंगे. छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल समेत कई प्रतिनिधि रैली में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement