Advertisement
कोर्ट में फंसा विवाद, बंद नाली से बढ़ी परेशानी
बर्नपुर : वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंह बांध हनुमान मंदिर गली निवासी डिम्पल सिंह तथा उनके पड़ोसियों के बीच वर्षो से चल रहे विवाद के कारण गली में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. डिम्पल सिंह ने कहा कि उनके पडोसी निर्मल पासी ने उनके घर की पानी की निकासी वाली नाली को […]
बर्नपुर : वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंह बांध हनुमान मंदिर गली निवासी डिम्पल सिंह तथा उनके पड़ोसियों के बीच वर्षो से चल रहे विवाद के कारण गली में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. डिम्पल सिंह ने कहा कि उनके पडोसी निर्मल पासी ने उनके घर की पानी की निकासी वाली नाली को भर दिया है. गली के दूसरी मोड के सामने एक ऊंचा बंप बना दिया है. जिसके कारण गली में पानी जम रहा है. लोगो को जल जमाव पानी के डेंगू के लारवा पनपने का खतरा है. स्थानीय लेागो को भी परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि 28 अगस्त, 2016 को नगर निगम में पड़ोसी निर्मल पासी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. उसके बाद पांच दिसंबर को नगर निगम के स्तर से जांच के लिए पत्र जारी किया गया. जिसके बाद आसनसेाल नगर निगम के सहायक अभियंता तथा सेनेटरी इंपेक्टर को इलाके का दौरा किया गया. नगर निगम के पत्र में निर्देश था कि जांच के बाद सार्वजनिक बंद नाली को निगम के स्तर से खोल दिया जाये. जिसका खर्चा की राशि का भुगतान निर्मल पासी को करना होगा. लेकिन इतने दिनो के बाद भी नगर निगम के स्तर से कोई कार्रवायी नहीं हुयी है. उनके घर के निर्माण कार्य के दौरान हाईकोर्ट में अपील किया था. जिसके बाद हाई न तो काई इन्जेक्सन या स्टे ऑर्डर नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement